OnePlus ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 10R Prime Blue Edition लॉन्च कर दिया है। नए वनप्लस 10R प्राइम ब्लू एडिशन स्मार्टफोन को फेस्टिव सीजन से पहले देश में पेश किया गया है। वनप्लस 10R प्राइम ब्लू एडिशन स्मार्टफोन को ऐमजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वनप्लस के इस लेटेस्ट फोन को खरीदने पर 3 महीने के लिए ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।

फिलहाल वनप्लस ने फोन की कीमत और वेरियंट का खुलासा नहीं किा है। लेकिन ऐमजॉन पर यह पुष्टि कर दी गई है कि वनप्लस 10R प्राइम ब्लू एडिशन स्मार्टफोन 150W चार्जिंग के साथ ना आकर 80W फास्ट चार्जिंग के साथ ही मिलेगा।

गौर करने वाली बात है कि वनप्लस 10R 80W फास्ट चार्जिंग वाले 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 38,999 रुपये में आता है। उम्मीद है कि नए वनप्लस 10R प्राइम एडिशन को भी इसी कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट सिएरा ब्लैक और फोरेस्ट ग्रीन कलर में आता है। फोन में ओरिजिनल वनप्लस 10R वाले ही स्पेसिफिकेशन्स मिलने की उम्मीद है।

OnePlus 10R Specifications

OnePlus 10R Prime Blue Edition में 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है और डिस्प्ले पर बीच में एक होल पंच कटआउट दिया गया है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मौजूद है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100-मैक्स प्रोसेसर दिया गया है।

वनप्लस 10R स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड OxygenOS 12.1 के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में रियर पर ड्यूल-टेक्स्चर वाला बैक पैनल और फ्लैट फ्रेम दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 10R स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट 50MP Sony IMX766 प्राइमरी रियर सेंसर के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।