Oneplus 10 Pro Price Slashed in india: OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन को भारत में अब पहले से कम दाम में खरीदा जा सकता है। वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप फोन की कीमत में कटौती कर दी है। वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन को इसी साल मार्च में दो रैम व स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया था। अब OnePlus के इस हैंडसेट को 5000 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका है। कंपनी ने स्मार्टफोन को नई कीमतों के साथ वनप्लस की वेबसाइट, ऐमजॉन और कंपनी के पार्टनर रिटेल स्टोर पर उपलब्ध करा दिया है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वनप्लस 10 प्रो के दाम में हुई यह कटौती लिमिटेड टाइम के लिए की गई है या यह प्राइस ड्रॉप स्थाई है। बता दें कि आमतौर पर हर साल वनप्लस अपने नए फ्लैगशिप फोन के आने के समय पुरानी डिवाइस के दाम में कटौती करती है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार आने वाले वनप्लस 11 को लेकर खबरें सामने आ रही हैं।
OnePlus 10 Pro Price cut
वनप्लस 10 प्रो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 66,999 रुपये जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को 71,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। अब इन दोनों वेरियंट के दाम में 5000 रुपये की कटौती कर दी गई है। इन दोनों को अब क्रमशः 61,999 रुपये और 66,999 रुपपये में खरीदा जा सकता है।
इच्छुक ग्राहक वनप्लस और ऐमजॉन की वेबसाइट से पुराने स्मार्टफोन के बदले वनप्लस 10 प्रो खरीदने पर छूट भी पा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट से फोन लेने पर वनप्लस बड्स Z2 को 2,299 रुपये और बड्स प्रो को 5,499 रुपये में खरीदने का मौका भी है।
OnePlus 10 Pro Features
वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच QHD+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो LPTO 2.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं।