OnePlus 10 Pro 5G Smartphone:वनप्लस अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन इस सप्ताह लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ऑफिशियली टीज किया है। जिसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि, ये स्मार्टफोन जल्द ही इंडिया में लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा कंपनी ने अपने टीज में स्मार्टफोन की रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन की जानकारी भी शेयर की है।
आपको बता दें वनप्लस ने OnePlus 10 Pro 5G स्मार्टफोन को इससे पहले चीन में लॉन्च किया था। जिसमें कंपनी ने रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया था। आइए जानते हैं वनप्लस के इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन ।
OnePlus 10 Pro के कलर ऑप्शन – वनप्लस 10 Pro 5G स्मार्टफोन के टीजर में कंपनी ने दो स्मार्टफोन अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए हैं। जिसमें Volcanic Black और Emarald Forest है कलर में स्मार्टफोन दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही इन स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा।
OnePlus 10 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन – इस स्मार्टफोन को पहली बार चीन में लॉन्च किया गया था जो कि एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड है। OnePlus 10 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। जिसका रेजल्यूशन रेट 1,440×3,216 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। वहीं इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है।
OnePlus 10 Pro 5G के फीचर्स – वनप्लस फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को खुश कर सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP Sony IMX789 का हो सकता है। इसके अलावा 50MP का Samsung ISOCELL JN1 सेंसर और आखिरी 8MP का बैक कैमरा मिल सकता है। वहीं सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में फ्रंट में 32MP का कैमरा मिल सकता है और स्मार्टफोन मे 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।