Nubia Z70 Ultra launched: नूबिया ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नूबिया ज़ेड70 अल्ट्रा कंपनी का नया हैंडसेट है और इसें 6150mAh बैटरी, 80W वायर्ड चार्जिंग, 24GB तक रैम सपोर्ट दिया गया है। Nubia के इस फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। Nubia Z60 Ultra के इस अपग्रेड वेरियंट को 26 नवंबर को ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा। जानें नए नूबिया फोन्स की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Nubia Z70 Ultra Price

नूबिया ज़ेड70 अल्ट्रा के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,599 युआन (करीब 33,700 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,999 युआन (करीब 58,300 रुपये) और 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 5,599 युआन (करीब 65,300 रुपये) है। टॉप-ऐंड 24 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट 6,299 युआन (करीब 73,500 रुपये) में आता है। यह फोन एम्बर और ब्लैक सील कलर में आता है।

Nubia Z70 Ultra स्मार्टफोन फिलहाल चीन में ऑफिशियल नूबिया ई-स्टोर पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। और इसकी बिक्री 25 नवंबर से शुरू होगी।

बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन करने की तैयारी, इस देश की सरकार पर जमकर बरसे अरबपति एलन मस्क

Nubia Z70 Ultra Specifications

नूबिया ज़ेड70 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.85 इंच 1.5K OLED BOE डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस लेवल 2000 निट्स तक है। डिवाइस में SGS low ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन है। इस फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट दिया गया है। फोन में 24 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

नूबिया ज़ेड70 अल्ट्रा स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Nebula AIOS स्किन दी गई है। इस ओएस में बहुत सारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स दिए गए हैं।

Vivo Y300 5G से उठा पर्दा, किफायती दाम वाले इस स्मार्टफोन में है 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी

नूबिया ज़ेड70 अल्ट्रा में 6150mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग दिया गया है। हैंडसेट में IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है जो डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 164.3 x 77.1 x 8.6mm और वजन 228 ग्राम है।

फोटोग्राफी के लिए Nubia Z70 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Nubia Z70 Ultra में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।