तेजी से बदलती तकनीक हमें नए-नए प्रोडक्ट्स लेने पर मजबूर करती है। स्मार्टफोन तकनीक तो तेजी के साथ बदलती जा रही है। अगर हम कोई नया फोन लेते हैं तो पुराने फोन का इस्तेमाल बंद कर देते हैं या फिर उसे सस्ते दाम में बेच देते हैं। अगर पुराने फोन को खरीदने के लिए ग्राहक न मिले तो फिर यह घर के किसी कोने में बेकार पड़ा रहता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसका इस्तेमाल एक सीसीटीवी कैमरा की तरह कर सकते हैं। आजकल हर फोन में कैमरा की क्वालिटी बेहतरीन होती है ऐसे में हम इनका इस्तेमाल सीसीटीवी की तरह कर सकते हैं।
इसके लिए कई फ्री सर्विलांस एप्स उपलब्ध हैं जिनके जरिए हम अपने फोन को सीसीटीवी में तब्दील कर सकते हैं। मार्केट में उबलब्ध इन एप्स में सबसे बेहतरीन एप Alfred Camera है। यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप किसी भी स्मार्टफोन को कुछ मिनटों में सिक्योरिटी कैमरा में तब्दील कर सकती है। यही नहीं इसके जरिए आप किसी दूसरे मोबाइल या फिर कम्प्यूटर पर लाइव फीड भी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको यह चेक करना बेहद ही जरूरी है कि आपके फोन की बैटरी सही है या नहीं, फोन का वाई-फाई काम कर रहा है या नहीं औ इसके साथ ही कैमरा भी चेक करें। अगर तीनों ही चीजें दुरस्त हैं तो आप अपने पुराने फोन को सिक्योरिटी कैमरा में तब्दील कर सकेंगे।
एप डाउनलोड होने के बाद आपको इसमें अपने गूगल अकाउंट की डिटेल भरनी होगी। इसके बाद आपका फोन वीडियो स्ट्रीमिंग देना शुरू कर देगा। अब आप अपने दूसरे फोन के जरिए लाइव फीड देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर Alfred Camera एप डाउनलोड कीजिए। इसमें आपको “Viewer” के विकल्प को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आप लाइव फीड देख सकेंगे।
वहीं अगर आप कम्प्यूटर पर लाइव फीड देखना चाहते हैं तो आपको alfred.computer वेबसाइट पर जाकर गूगल अकाउंट को एड करना होगा जिसके बाद आप लाइव फीड देख सकेंगे। बता दें कि इस एप के फ्री वर्जन में आपको वीडियो क्वालिटी बेहतर नहीं मिलेगी लेकिन अगर आप अच्छी क्वालिटी की सीसीटीवी फुटेज चाहते हैं तो आप कुछ रकम चुकाकर इस एप में मिलने वाले सब्सक्रीप्शन पैक को खरीद सकते हैं। ऐसा करने पर आपको बेहतरीन वीडियो क्वालिटी हासिल होगी।