क्या देश में आज यानी 31 अगस्त 2025 के बाद से पेटीएम यूपीआई का ऑप्शन बंद हो जाएगा। गूगल प्ले की तरफ से आए, एक नोटिफिकेशन ने यूजर्स में भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है। बता दें कि हाल ही में गूगल प्ले पर एक नोटिफिकेशन आया, जिसने Paytm यूज़र्स को कहा गया कि 31 अगस्त 2025 के बाद Paytm UPI हैंडल स्वीकार नहीं किया जाएगा, जिसमें यूजर्स में यह भ्रम फैल गया कि पेटीएम पर यूपीआई पेमेंट्स बंद हो जाएंगे। पेटीएम ने इसको लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। पेटीएम ने स्पष्ट किया है कि अलर्ट अधूरा था और आश्वासन दिया है कि पेटीएम से वन-टाइम यूपीआई भुगतान बिना किसी रुकावट के सुचारू रूप से चलते रहेंगे।
जल्द ही बंद नहीं होगा पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI will not be shut down soon)
गूगल प्ले का यह अलर्ट खास तौर पर उन यूजर्स के लिए था जिनके आवर्ती भुगतान (एक ऐसा भुगतान जो आपको बार-बार, तय समय पर करना पड़ता है)। जैसे हर महीने ओटीटी या इलेक्ट्रिसिटी बिल का पेमेंट, उनके पुराने “@paytm” यूपीआई हैंडल से जुड़े हैं। इन लेन-देन के लिए निर्बाध सर्विस सुनिश्चित करने के लिए, प्रभावित यूजर्स को अपनी यूपीआई आईडी को किसी गैर-पेटीएम हैंडल पर अपडेट करना होगा।
अमीर बनना है तो कभी न करें पैसों से जुड़ी ये गलतियां, जानें अरबपति वॉरेन बफेट के 5 गोल्डन रूल्स
यह बदलाव पेटीएम के बैंक पार्टनर्स से जुड़े नए यूपीआई हैंडल पर चल रहे माइग्रेशन में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसके लिए कंपनी को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में मंजूरी दी गई थी।
जिन यूजर्स के आवर्ती भुगतान (Recurring Payment) पुराने हैंडल से जुड़े हैं, उन्हें @pthdfc, @ptaxis, @ptyes, या @ptsbi जैसी नई यूपीआई आईडी पर स्विच करना होगा। इन आवर्ती मैंडेट को अपडेट करने की लास्ट डेट आज यानी 31 अगस्त है, क्योंकि ऐसे लेन-देन के लिए एक नया नियम 1 सितंबर से लागू होने वाला है।
पेटीएम ने एक बयान में कहा, “अगर कोई यूजर्स यूट्यूब प्रीमियम या गूगल वन स्टोरेज या किसी भी आवर्ती प्लेटफॉर्म पर पेटीएम यूपीआई के जरिए पेमेंट कर रहा था, तो उन्हें बस अपने पुराने @paytm हैंडल को अपने बैंक से जुड़े नए हैंडल, जो @pthdfc, @ptaxis, @ptyes या @ptsbi है, से बदलना होगा।”
इनकम टैक्स रिटर्स भरने की डेडलाइन जल्द, इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं भर पाएंगे आईटीआर
जिन लोगों पर इसका असर पड़ रहा है, उन्हें कंपनी सलाह दे रही है कि वे या तो पेटीएम ऐप में अपनी यूपीआई आईडी अपडेट कर लें या किसी दूसरे यूपीआई प्लेटफॉर्म पर स्विच कर लें। इसके अलावा, वे अपने आवर्ती भुगतानों के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पेटीएम यूपीआई वन-टाइम पेमेंट रहेगा जारी (Paytm UPI one-time payment will continue)
वन-टाइम यूपीआई पेमेंट के लिए गूगल प्ले पर पेटीएम यूपीआई काम करता रहेगा। पेटीएम ने आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘पेटीएम यूपीआई गूगल प्ले पर काम करता रहेगा। आपके सभी नियमित भुगतान सामान्य रूप से चलते रहेंगे।’
