Nothing Phone 3a Lite launched: नथिंग ने आखिरकार वादे के मुताबिक, भारत में अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नथिंग फोन 3ए लाइट को पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। नए Nothing Phone 3a में 6.77 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट, 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। नथिंग का यह सस्ता फोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। जानें नथिंग के इस हैंडसेट की कीमत व खूबियों के बारे में…
Nothing Phone 3a Lite Price
नथिंग फोन (3a) लाइट के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैमव 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 22,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन फ्लिपकार्ट, फ्लिपकार्ट मिनट्स और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 5 दिसंबर से उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 1000 रुपये तक बैंक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।
Nothing Phone (3a) Lite specifications
नथिंग फोन 3ए लाइट स्मार्टफोन में 6.77 इंच (1080 x 2392 पिक्सल) फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 480 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट, 800 निट्स टिपिकल/1300 निट्स आउटडोर और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। हैंडसेट में Panda Glass प्रोटेक्शन भी है।
बच्चों के आधार से जुड़ी बड़ी खबर! UIDAI और BIT की नई साझेदारी, फ्री अपडेट करें बायोमेट्रिक डिटेल्स
नथिंग के इस स्मार्टफोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रो 4nm प्रोसेसर दिया गया है। फोन में Mali-G615 MC2 GPU भी है। डिवाइस में 8GB रैम के साथ 128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को 2TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
ॉनथिंग फोन 3ए स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Nothing OS 3.5 के साथ आता है। हैंडसेट में हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.88 के साथ 50MP प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। इस हैंडसेट में 16MP फ्रंट कैमरा भी है जो 1080p तक 60fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।
नथिंग के इस सस्ते फोन को यूसबी टाइप-सी ऑडियो और नीचे की तरफ दिए स्पीकर के साथ लॉन्च किया गया है। डिवाइस का डाइमेंशन 164x 78x 8.3mm और वजन 199 ग्राम है। फोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP54) है। इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Nothing Phone 3a Lite में कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
