Nothing Phone 3a Lite Launched: Nothing Phone 3a Lite Launched: नथिंग ने बुधवार (29 अक्टूबर 2025) को ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3a लॉन्च कर दिया। नथिंग फोन 3ए में कंपनी ने ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी डाइमेंसिटी 7300 प्रो चिपसेट, 8GB रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा व 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है। नए नथिंग स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानिए कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…

Nothing Phone 3a Lite Price

नथिंग फोन 3ए लाइट के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 240 यूरो (करीब 25,600 रुपये) है। जबकि ब्रिटेन में इसी मॉडल को 249GBP (करीब 29,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। 256GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरियंट की कीमत 279 यूरो (करीब 28,700 रुपये) है। जबकि ब्रिटेन में कीमत 279 यूरो (करीब 32,500 रुपये) है।

साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए? जानिए ऑनलाइन-ऑफलाइन शिकायत करने और ट्रैक करने का पूरा तरीका

नए हैंडसेट की बिक्री व्हाइट और ब्लैक कलर में चुनिंदा मार्केट्स में शुरू होगी। Nothing Phone 3a Lite के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को नथिंग के ऑनलाइन स्टोर व अन्य रिटेल पार्टनर्स जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

Nothing Phone 3a Lite Features

नथिंग फोन 3ए एक डुअल सिम 5G स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Nothing OS 3.5 के साथ आता है। टेक कंपनी ने फोन में तीन ऐंड्रॉयड व 6 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा किया है। फोन में 6.77 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,392 पिक्सल) फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

OnePlus 15 vs iQOO 15: वनप्लस 15 और आईक्यू 15 में जोरदार टक्कर, जानें कौन सा फोन बेस्ट, किसे खरीदें

Nothing Phone 3a Lite में ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रो चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 8GB रैम है। डिवाइस में 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है जिसे 2TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। Phone 3a Lite में रियर पर Glyph Light नोटिफिकेशन इंडिकेटर दिया गया है।

Phone 3a Lite में अपर्चर एफ/1.88, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस दिए गए हैं। कंपनी ने फोन में दिए गए तीसरे कैमरे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट रियर कैमरा मौजूद है।

Nothing Phone 3a Lite को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164×78×8.3mm और वजन 199 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए नथिंग फोन 3ए में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, गायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एम्बियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं। फोन 3ए लाइट में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग मिलती है। डिवाइस में फ्रंट व बैक पर Panda Glass प्रोटेक्शन मिलता है।