Nothing Phone 3 Launched: नथिंग ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन नथिंग फोन 3 लॉन्च कर दिया है। ब्रिटेन की इस कंपनी को OnePlus के को-फाउंडर रहे कार्ड पेई ने बनाया है। नए Nothing Phone 3 स्मार्टफोन मे स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस में 16GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज, 50MP टेलिफोटो कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैँ। Nothing के इस लेटेस्ट हैंडसेट को Glyph Matrix के साथ लॉन्च किया गया है। नए नथिगं फोन 3 में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की हर डिटेल…
Nothing Phone 3 Price in India
नथिंग फोन 3 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 79,999 रुपये है। वहीं टॉप-एंड 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल को 89,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। नथिंग का यह स्मार्टफोन व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। डिवाइस की बिक्री 15 जुलाई से फ्लिपकार्ट, Flipkart Minutes, Vijay Sales, Croma और अन्य लीडिंग रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। बता दें कि प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी Nothing Ear मुफ्त दे रही है।
रेडमी का धमाल! Redmi Note 14 Pro 5G, Redmi Note 14 Pro+ 5G का नया अवतार, जानें दाम और खासियत
ब्रिटेन में नथिंग फोन 3 के 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 799GBP (करीब 93,000 रुपये) रखी गई है।
Nothing Phone 3 Specifications
नथिंग फोन 3 स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Nothing OS 3.5 के साथ आता है। कंपनी ने फोन में 5 साल तक OS अपडेट और 7 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा किया है। हैंडसेट में 6.67 इंच 1.5K (1,260 x 2,800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.89 प्रतिशत, पिक्सल डेनसिटी 460ppi, और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन और बैक पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है।
Nothing Phone 3 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 16 जीबी तक रैम ऑप्शन है। इस फोन में 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5500mAh बड़ी बैटरी मौजूद ह जो 65W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी सिर्फ 54 मिनट में 1 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। स्मार्टफोन में 15W वायरलेस चार्जिंग, 7.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डाइमेंशन 160.60×75.59×8.99mm और वजन 218 ग्राम है।
फोटोग्राफी के लिए इस नथिंग स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर है जो OIS सपोर्ट करता है। इसके अलावा हैंडसेट मे OIS सपोर्ट और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा व 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए Nothing Phone 3 में 5G, ब्लूटूथ 6, NFC, GPS, A-GPS और वाई-फाई 7 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, इलेक्ट्रोनिक कंपास, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर उपलब्ध है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में IP-68 रेटेड डस्ट और वाटर-रेजिस्टेंट बिल्ड मौजूद है। फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है।
Nothing Phone 3 में कंपनी ने नथिंग फोन 1 और फोन 2 में मिलने वाला Glyph Interface नहीं दिया है। नए स्मार्टफोन में Glyph Matrix है जो एक छोटी सर्कुलर डिस्प्ले है जिसमें 489 माइक्रो LEDs लगी हैं। इसका इस्तेमाल एनिमेशन, चार्जिंग स्टेटस, नोटिफिकेशन, टाइम और दूसरे अलर्ट डिस्प्ले करने के लिए किया जा सकता है।