Nothing Phone 3 Launch in India: नथिंग आज यानी 1 जुलाई को ग्लोबल मार्केट्स में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। Nothing Phone 3 के बारे में पिछले कई हफ्तों से लगातार खबरें सामने आ रही हैं और आज रात लंदन में होने वाले एक इवेंट में हैंडसेट के साथ पहले ओवर-ईयर हेडफोन Nothing Headphone (1) से पर्दा उठाया जाएगा। आपको बताते हैं नथिंग के लॉन्च इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की हर डिटेल…
Nothing Phone 3 Launch: How to Watch Livestream
नथिंग फोन (3) स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट लंदन में आयोजित किया जा रहा है। और भारतीय समयानुसार यह इवेंट रात 10.30 बजे शुरू होगा। कंपनी के यूट्यूब चैनल के साथ-साथ नथिंग की वेबसाइट पर इवेंट को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
सूर्य ग्रहण से पहले इस दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें क्या भारत में आएगा नजर
Nothing Phone 3 Price in India (संभावित)
बता दें कि फोन 3 की आधिकारिक कीमतों के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। Nothing के CEO कार्ल पेई ने आने वाले फोनकी प्राइस रेंज के बारे में जानकारी जरूर शेयर की थी। फ्लैगशिप फोन के तौर पर लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 800GBP (करीब 90,000 रुपये) के आसपास होगी। पिछले मॉडल की तुलना में यह करीब दोगुनी है।
आपको बता दें कि Nothing Phone 2 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 44999 रुपये रखी गई थी।
Nothing Phone 3 Features, Specifications (संभावित)
पिछले Nothing Phone (2) से अलग आने वाले स्मार्टफोन में एक नई डिजाइन देखने को मिलेगी। कंपनी के CEO कार्ल पेई ने बताया कि फोन को ‘प्रीमियम मटीरियल्स’ से बनाया गया है और इसमें ‘लेवल अप करने के हिसाब से बेहतर सॉफ्टवेयर’ दिया जाएगा। पिछले वेरियंट की तरह ही आने वाले फोन में एक ट्रांसपेरेंट बैक पैनल दिया जा सकता है।
Nothing ने पुष्टि कर दी है कि Phone (3) में स्नैपड्रैगन 8 Gen 4 चिपसेट दिया जाएगा। फोन में 5 साल तक OS अपडेट और 7 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने की पुष्टि भी हो चुकी है।
Android Headlines पर हाल ही में लीक हुईं Phone 3 की रेंडर्स देखें तो आने वाली डिवाइस में दो कैमरे पास में हैं जबकि तीसरा कैमरा दांयी तरफ मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जो 50MP प्राइमरी, 50MP टेलिफोटो लेंस और एक अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ आएगा।