Nothing Phone 2a Price Leaked: नथिंग फोन 2ए स्मार्टफोन के बारे में पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, 2024 नथिंग के नए स्मार्टफोन को Mobile World Congress 2024 में पेश किया जा सकता है। Nothing Phone 2a में मौजूदा Nothing Phone 2 की तुलना में कम पावरफुल फीचर्स मिलने की उम्मीद है। अब एक टिप्स्टर ने लॉन्च से पहले नथिंग फोन 2 की कीमत, कलर ऑप्शन, रैम और स्टोरेज का खुलासा किया है।

Nothing Phone 2a:कीमत का खुलासा

टिप्स्टर Roland Quandt (@rquandt) ने X पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि नथिंग फोन 2ए स्मार्टफोन को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। टिप्स्टर का दावा है कि नथिंग फोन 2ए के बेस वेरियंट को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा।

इसकी कीमत 400 यूरो (करीब 36,800 रुपये) से कम हो सकती है। टिप्स्टर ने यह बतायाा कि हैंडसेट को 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया जा सकता है।

इससे पहले एक लीक में पता चला था कि नथिंग फोन 2ए स्मार्टफोन को 400 डॉलर (करीब 33,200 रुपये) में लिस्ट किया जा सकता है। लीक में फोन की एक PVT यूनिट भी दिखी थी जिस पर एक हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल था जो बैक पैनल पर ऊपर की तरफ बीच में मौजूद था। फोन में डिस्प्ले पर होल-पंच स्लॉट में फ्रंट कैमरा स्थित है। हैंडसेट में कंपनी का आइकॉनिक Glyph Interface भी देखा गया है।

Nothing Phone 2: संभावित फीचर्स

रियर कैमरा- 50 मेगापिक्सल Samsung S5KNG9 प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल Samsung S5KJN1 सेंसर
फ्रंट कैमरा- 32-megapixel Sony IMX615
चिपसेट- MediaTek Dimenisty 7200
डिस्प्ले-6.7 इंच 120 हर्ट्ज़ AMOLED पैनल (1,084 x 2,412 पिक्सल)
ऑपरेटिंग सिस्टम- ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Nothing OS 2.5