Nothing Phone 2a Plus launched: नथिंग ने वादे के मुताबिक, बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन नथिंग फोन 2ए लॉन्च कर दिया। Nothing Phone 2a Plus कंपनी के मौजूदा नथिंग फोन 2ए का अपग्रेड वेरियंट है। कार्ल पेई के नेतृत्व वाली ब्रितानया कंपनी Nothing के नए फोन में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, मीडियाटिक डाइमेंसिट 7350 चिपसेट और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं नए नथिंग फोन 2ए प्लस की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Nothing Phone 2a Plus price in India
नथिंग फोन 2ए प्लस के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 29,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट को ब्लैक और ग्रे कलर में ऑप्शन में लिया जा सकता है। डिवाइस की बिक्री 7 अगस्त से शुरू होगी।
Gmail Account कहां-कहां लॉगइन है, कौन चला रहा? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, ऐसे करें चेक
Nothing Phone 2a Plus specifications
नथिंग फोन 2ए प्लस स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Nothing OS 2.6 के साथ आता है। डिवाइस को लेकर कंपनी का कहना है कि तीन साल तक ऐंड्रॉयड और चार साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगे। नथिंग के इस लेटेस्ट फोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 394पीपीआई है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। स्क्रीन 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है।
नथिंग के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 Pro 5G चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G610 MC4 GPU और 12 जीबी तक रैम मौजूद है। नथिंग फोन 2ए से तुलना करें तो पुराने फोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट मिलता है। डिवाइस में स्टोरेज के लिए 256 जीबी तक विकल्प मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फचर्स मौजूद हैं। इस स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, इलेक्ट्रोनिक कंपास, एम्बियंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और हाई-डेफिनिशन माइक्रोफोन्स मिलते हैं।
कैमरे की बात करें तो नथिंग फोन 2ए प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में अपर्चर एफ/1.88, 10x डिजिटल ज़ूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर भी फोन में दिया गया है। नथिंग के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल Samsung JN1 सेल्फी सेंसर दिया गया है। बता दें कि नथिंग फोन 2ए में दिए गए 32MP फ्रंट कैमरे की तुलना में यह एक बड़ा अपग्रेड है।
नथिंग फोन 2ए IP-54 रेटेड है और डस्ट व वॉटर-रेजिस्टेंट बिल्ड के साथ आता है। नथिंग फोन 2ए और नथिंग फोन 1 की तरह लेटेस्ट नथिंग फोन 2ए प्लस में भी Glyph Interface दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। नए फोन में 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी है। बैटरी को लेकर दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 40.6 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम डिलीवर कर सकती है। इसके अलावा, 56 मिनट में ही फोन के 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने का दावा भी है। डिवाइस का डाइमेंशन 161.7×76.3×8.5mm और वजन 190 ग्राम है।