Nothing Phone 2a Launch today: नथिंग आज अपना तीसरा स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी का तीसरा फोन एक मिड-रेंज 5G डिवाइस है जिसे कस्टम प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। नथिंग फोन 2ए को आज यानी 5 मार्च 2024 को राजधानी दिल्ली के यशोभूमि में आयोजित होने वाले लॉन्च इवेंट में शाम 5 बजे पेश किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर भी इवेंट को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

लंदन की कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी ने पहले ही Nothing Phone (2a) से जुड़ी कुछ फीचर्स की पुष्टि कर दी है। नथिंग ने खुलासा किया था कि आने वाले नथिंग फोन को ‘custom-built’ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट, 256 जीबी तक स्टोरेज और 12 जीबी तक रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा।

नथिंग फोन 2ए के लॉन्च के बाद कंपनी दुनिया भर के बड़े शहरों जैसे लंदन, बेंगलुरू, बर्लिन, बार्सिलोना, पेरिस, दुबई आदि में अलग-अलग तारीख पर #THE100 Drops इवेंट आयोजित करेगी। पहले 100 ग्राहकों को कंपनी की तरफ से एक्सक्लूसिव गुडी बैग दिया जाएगा जिसमें कस्टम फोन (2ए) केस और दूसरी चीजें होंगी। पहले आ चुके नथिंग फोन्स की तरह भारत में Nothing Phone (2a) भी एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बिकेगा। कंपनी ने नए फोन के लॉन्च इवेंट के लिए टिकट भी बेचे हैं जिससे टेक फैंस प्रोडक्ट के लॉन्च इवेंट में शामिल हो पाएंगे।

Nothing Phone (2a) Features

नथिंग फोन (2ए) के अफॉर्डेबल सेगमेंट में आने की पुष्टि कंपनी कर चुकी है। और उम्मीद की जा रही है कि यह नथिंग का अब तक का सबसे किफायती फोन होगा। पहले दो फोन की तरह ही कंपनी द्वारा फोन (2ए) में यूनीक ट्रांसपेरेंट डिजाइन मिलने की उम्मीद है जिससे डिवाइस के कुछ इंटरनल दिखेंगे। इसके अलावा फोन में रियर पर हॉरिज़ॉन्टल डुअल-कैमरा सेटअप के साथ Glyph लाइटिंग मिलेगी। इससे फोन में एक नया लुक मिलेगा जिसे कंपनी “Fresh. Eyes.” कह रही है।

नथिंग के आने वाले फोन में प्लास्टिक फ्रेम मिलेगा। लीक के मुताबिक, फोन (2ए) में 5000mAh बैटरी मिलेगी। नथिंग ने Perplexity AI के साथ पार्टनरशिप की भी जानकारी शेयर की है। हालांकि, फिलहाल इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं है कि कंपनी फोन 2ए में AI फीचर्स देगी या नहीं।

Nothing Phone (2a Price

फोन (2ए) में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड NothingOS 2.5 ओएस मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन का दाम 25,000 रुपये से कम हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस को कम से कम दो स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। Phone (2a) के अलावा, कंपनी द्वारा लॉन्च इवेंट में कुछ CMF ब्रैंडेड एक्सेसरीज भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।