Nothing Phone 2a Blue Variant Launched: नथिंग ने सोमवार (29 अप्रैल 2024) को भारत में अपने नथिंग फोन 2ए का नया ब्लू कलर वेरियंट लॉन्च कर दिया। Nothing Phone 2a Blue Variant की बिक्री 2 मई 2024 से शुरू हो जाएगी। फोन को रेगुलर एडिशन वाली कीमत यानी 23,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

बता दें कि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट पर कंपनी ने 1000 रुपये डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का भी ऐलान किया है। यानी ग्राहक फोन के बेस वेरियंट को 19,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकेंगे। पहले दिन चुनिंदा ग्राहकों को कंपनी फोन खरीदने पर Nothing का ऑडियो प्रोडक्ट भी मुफ्त ऑफर कर रही है।

AC फिक्स करने की टेंशन खत्म! जहां बैठें वहीं उठाकर ले जाएं सस्ता Lloyd 1 Ton Portable AC, पास नहीं फटकेगी गर्मी

आपको बता दें कि नथिंग फोन (2a) पहले से दुनियाभर में दो रंगों में खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने लेटेस्ट ब्लू एडिशन को एक्सक्लूसिव तौर पर भारत में उपलब्ध कराया है। नया स्मार्टफोन पॉलीकार्बोनेट फ्रेम और बैक पैनल से बना है और इसका बॉक्स भी मैचिंग ब्लू कलर का है।

नए लुक के अलावा नथिंग के नए स्मार्टफोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स नथिंग फोन 2ए के व्हाइट और ब्लैक वेरियंट जैसे ही हैं।

Nothing Phone 2a Blue Variant Features

आपको बता दें कि लंदन की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी नथिंग का यह सबसे किफायती फोन है। स्मार्टफोन में रियर पर Glyph लाइटिंग के साथ ट्रांसपेरेंट डिजाइन मिलती है।

नथिंग फोन 2ए में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन मे 8 व 12 जीबी रैम ऑप्शन दिए गए हैं। हैंडसेट में 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। डिवाइस में 6.7 इंच 120 हर्ट्ज़ OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड NothingOS के साथ आता है और wallpaper generator, ChatGPT integration जैसे AI फीचर्स ऑफर करता है।

इसके अलावा Flipkart Big Saving Day में नथिंग फोन 2 को भी डिस्काउंट के साथ 29,999 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। यूजर्स 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट और 3000 रुपेय अतिरिक्त एक्सचेंज वैल्यू का फायदा ले सकते हैं।