Nothing Phone (2) Sale: नथिंग ने हाल ही अपने Phone (1) का अपग्रेडेड स्मार्टफोन Nothing Phone (2) लॉन्च किया है। नथिंग फोन (2) स्मार्टफोन को पहली बार देश में आज (21 जुलाई) से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Nothing के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 120 हर्ट्ज़ LTPO डिस्प्ले, 4700mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नथिंग के इस फोन में ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। जानें नथिंग के इस लेटेस्ट फोन की कीमत, ऑफर्स व फीचर्स के बारे में विस्तार से..
Nothing Phone (2) कीमत व ऑफर्स
नथिंग फोन (2) को भारत में 3 स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। Phone (2) के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 44,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 49,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 54,999 रुपये है।
लॉन्च ऑफर की बात करें तो ऐक्सिस बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए हैंडसेट लेने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। स्मार्टफोन की बिक्री आज (21 जुलाई) दोपहर 12 बजे से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। नथिंग के इस स्मार्टफोन को व्हाइट और डार्क ग्रे कलर में लिया जा सकता है।
Nothing Phone (2) स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
नथिंग फोन (2) में 6.7 इंच LTPO AMOLEd डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ (2412 × 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 394 पीपीआई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है और HDR10+ सपोर्ट करती है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।
Nothing Phone (2) में क्वालकॉमस स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 730 GPU मिलता है। फोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी, 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प दिए हैं। फोन को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Nothing OS 2.0 के साथ उपलब्ध कराया गया है। कंपनी का कहना है कि इस फोन को तीन बड़े OS अपडेट मिलेंगे।
नथिंग के इस नए फोन में 50MP सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर है जो OIS सपोर्ट करता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL GN1 अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर भी है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 45W फास्ट चार्जिंग, 15W Qi वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में स्टीरियो स्पीकर सेटअप और टाइप-सी हेडफोन जैक दिए गए हैं। सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
नथिंग फोन(2) IP54 रेटिंग के साथ आता है और स्प्लैश रेजिस्टेंट है। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.1 × 76.4 × 8.6mm और वजन 201.2 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में ड्यूल-सिम, 5G, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं।