Nothing Phone 2 Discount: अगर आप Nothing के लेटेस्ट स्मार्टफोन नथिंग फोन (2) को खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। Nothing Phone (2) को रिपब्लिक डे सेल के तहत छूट पर उपलब्ध कराया गया है। लंदन बेस्ड कंज्यूमर टेक्नोलॉजी कंपनी ने गुरुवार (11 जनवरी 2024) को अपने लेटस्ट फोन पर डिस्काउंट का ऐलान किया।

Nothing Phone 2 Price

Nothing Phone (2) स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में 34,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। आमतौर पर यह वेरियंट 44,999 रुपये में बेचा जाता है। इस हैंडसेट में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। नथिंग के इस हैंडसेट में Nothing OS 2.5 ओएस मिलता है जो कस्टमाइज्ड यूजर इंटरफेस ऑफर करता है।

Nothing Phone (2) Features

नथिंग फोन (2) स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्लेटफॉर्म दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट 20 मिनट से भी कम वक्त में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। नथिंग के इस फोन में 6.7 इंच LTOP AMOLED डिस्प्ले दी गई है। नथिंग का यह स्मार्टफोन डार्क ग्रे और व्हाइट कलर में आता है।

फोन के अलावा नथिंग अपने 65W CMF चार्जर पर भी ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बता दें कि इस चार्जर को 2,999 रुपये के दाम पर लॉन्च किया गया था। लेकिन फोन (2) खरीदने वाले ग्राहक इस चार्जर को 1,999 रुपये में ले सकते हैं। इसमें दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक यूएसबी-ए पोर्ट मिलते हैं।

इसके अलावा अगर आप ICICI बैंक कार्ड के जरिए नथिंग फोन ले रहे हैं तो 2,000 रुपये अतिरिक्त डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं पुराने फोन को एक्सचेंज कर नया नथिंग फोन लेने पर आपको 3000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है।