Nothing Phone (2) के बारे में पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। नथिंग का नया फोन 11 जुलाई को यूरोप सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा। फोन (2) में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8-Series प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। नए फोन (2) को पिछले नथिंग फोन (1) की तुलना में ज्यादा दाम पर उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। अब फ्रांस के एक पब्लिकेशन की रिपोर्ट में अपकमिंग Nothing Phone (2) के यूरोप में लॉन्च होने वाले दो वेरियंट की कीमत का खुलासा हुआ है।

Nothing Phone (2) price

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Nothing Phone (2) को यूरोपीय मार्केट में दो ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट में 8GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। और इसकी कीमत 729 यूरो (करीब 65,600 रुपये) होगी। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 849 यूरो (करीब 76,400 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा।

आपको याद दिला दें कि नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है। और इसकी कीमत 469 यूरो (42,200 रुपरये) है। पिछले मॉडल की तरह ही फोन (2) को व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।

Nothing Phone (2) specifications

रिपोर्ट्स से खुलासा हुआ है कि नथिंग फोन (2) में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आएगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ हो सकता है। डिवाइस को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Nothing OS 2.0 के साथ लॉन्च किया जाएगा।

हैंडसेट में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। नथिंग ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि फोन (2) में 4 साल तक सिक्यॉरिटी और तीन साल तक ऐंड्रॉयड OS अपडेट मिलेंगे।

Phone (2) में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Plus Gen 1 चिपसेट दिया जाएगा। डिवाइस में 4700mAh की बैटरी मिलेगी। फिलहाल हैंडसेट की फास्ट चार्जिंग और कैमरा स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।