स्मार्टफोन कंपनियां लगातार बाजार में अलग-अलग प्राइस कैटिगिरी में नए इनोवेटिव फीचर्स वाले हैंडसेट लॉन्च कर प्रतिस्पर्धा में बनी हुई हैं। OnePlus, Nothing, Realme और Motorola जैसे दिग्गज ब्रैंड लेटेस्ट फीचर्स के साथ नए डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में हैं। अगले महीने बाजार में मिड-रेंज और हाई-रेंज कैटिगिरी में नए स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। इनमें मोस्ट-अवेटेड Nothing Phone (2) से लेकर Samsung Galaxy S23 FE, OnePlus Nord 3 शामिल हैं। आपको बताते हैं जून 2023 में लॉन्च होने वाले टॉप-ब्रैंडेड स्मार्टफोन के बारे में…

Nothing Phone (2)

नथिंग फोन (2) (model A065) बाजार में इस वक्त बाजार में जल्द लॉन्च होने वाला सबसे चर्चित मिड-रेंज स्मार्टफोन है। कंपनी ने फोन के प्रोसेसर, बैटरी क्षमता और फोन की डिजाइन की जानकारी दे दी है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। बता दें कि नथिंग फोन 1 में स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर दिया गया था।

नथिंग फोन (2) में 4700mAh की बैटरी मिलने की भी पुष्टि हो चुकी है। स्मार्टफोन में फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। Nothing Phone (2) जून के आखिर या फिर जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

OnePlus Nord 3

वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन को जून में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन OnePlus Ace 2V का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। वनप्लस के इस मिड-रेंज फोन में नॉर्ड 2टी की तुलना में बड़े अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक, वनप्लस के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा, OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच बड़ी डिस्प्ले मिलेगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है।

iQOO Neo 7 Pro

आईक्यू नियो 7 प्रो स्मार्टफोन को अगले कुछ हफ्तों में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा। iQOO Neo 7 प्रो कंपनी के iQOO Neo 7 और iQOO 11 स्मार्टफोन के बीच फिट होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन को फुलएचडी+ रेजॉलूशन डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। डिवाइस में बड़ी बैटरी और 120 हर्ट्ज़ तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

Motorola X40

मोटोरोला एक्स40 एक और जबरदस्त स्मार्टफोन है जिसे अगले कुछ हफ्तों में भारत में पेश किया जा सकता है। डिवाइस में फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी जो 165 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगी। स्मार्टफोन में IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग मिलेगी। 2023 में क्वालकॉम के फ्लैगशिप चिपसेट के लॉन्च होने वाले सबसे अफॉर्डेबल फोन में से एक है।

Samsung Galaxy S23 FE

सैमसंग द्वारा एक और स्मार्टफोन- Galaxy S23 FE का फैन-एडिशन लॉन्च करने की खबरें हैं। नए सैमसंग फोन में फ्लैगशिप एक्सीनॉस 2200 प्रोसेसर दिया जाएगा। डिवाइस को 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OneUI ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। कैमरे की बात करें तो फोन में टेलिफोटो और अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। पिछले फैन एडिशन की तरह ही गैलेक्सी एस 23 FE में वायरलेस चार्जिंग और वॉटर व डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP रेटिंग मिलने कीी उम्मीद है।

Realme 11 Pro+

रियलमी 11 प्रो+ एक मिड-रेंज फोन है जिसे जून में लॉन्च किए जाने की पुष्टि हो चुकी है। कंपनी ने खुलासा किया है कि Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन में 200MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया जा सकता है। हैंडसेट 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। डिजाइन की बात करें तो फोन में आगे की तरफ कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लेदर बैक पैनल दिया जा सकता है।