Upcoming Smartphones in India: 2023 में अब तक करीब 6 महीने गुजर चुके हैं। स्मार्टफोन के लिहाज से देखें तो अब तक कई फ्लैगशिप और स्टायलिश हैंडसेट बाजार में एंट्री कर चुके हैं। स्मार्टफोन की बिक्री में गिरावट के बावजूद, कंपनियां लगातार नए यूजर्स को लुभाने के लिए नई डिवाइस पेश कर रही हैं। पिछले कुछ महीनों के दौरान Xiaomi और Samsung ने कई स्मार्टफोन पेश किए हैं। Nothing, Motorola जैसे ब्रैंड्स भी नए मॉडल रिलीज करने की तैयारी कर रही हैं। आइये आपको बताते हैं जल्द भारत में लॉन्च होने वाले टॉप-5 स्मार्टफोन के बारे में…

Samsung Galaxy Z Fold 5

फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में सैमसंग ने अपना दबदबा कायम कर लिया है। अब दक्षिण कोरियाई कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Samsung Galaxy Z Fold 5 को जुलाई के आखिर में होने वाले Unpacked इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। खबरों के मुताबिक, सैमसंग के अगले फोल्डेबल फोन का नाम गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 5 होगा और पिछले गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 4 की तुलना में इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे। नए Galaxy Z Fold 5 की डिजाइन और फीचर्स में कुछ सुधार किए जाने की उम्मीद है। इनमें सबसे बड़ा बदलाव हिंज को लेकर है जिसे रीडिजाइन किया जाएगा जिसके चलते डिवाइस की मोटाई कम होगी। इसके अलावा फोन में बेहतर OLED स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर और बेहतर अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स होने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy Z Flip 5

Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन 2023 में आने वाला सैमसंग का क्लैमशैल-स्टाइल फोल्डेबल फोन होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy Z Flip 5 में बड़ी कवर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। बाकी फोन में मौजूदा गैलेक्सी जे़ड फ्लिप 4 वाली डिजाइन ही मिलने की उम्मीद है। Fold 5 की तरह ही फ्लिप 5 में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। सैमसंग का यह फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन काफी पॉप्युलर रहा है और इसकी वजह कॉम्पैक्ट डिजाइन व किफायती दाम है।

Nothing Phone (2)

नथिंग फोन (2) भारत में लॉन्च होने वाले बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन में से एक है। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि Nothing Phone (2) में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा। नथिंग ने यह भी कहा है कि फोन (2) में Nothing OS (2) होगा। हैंडसेट में पहले की तुलना में रियर पर बेहतर Glyph लाइटिंग दी जाएगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में नया और बेहतर ड्यूल-कैमरा सिस्टम मिलने की भी उम्मीद है।

Motorola Razr 40 series

मोटोरोला ने भारत में Razr 40 और Razr 40 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। ये दोनों मोटोरोला फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। मोटोरोला के इन दोनों फोल्डेबल फोन में नई डिजाइन मिलेगी। महंगे Razr 40 Ultra में 3.6 इंच बड़ी pOLED कवर डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा खबरें हैं कि यह दुनिया का सबसे स्लिम फ्लिप फोन होगा।

iQOO Neo 7 Pro

आईक्यू नियो 7 प्रो को 4 जुलाई को लॉन्च किए जाने की पुष्टि हो चुकी है। कंपनी के मुताबिक, नियो 7 प्रो एक ड्यूल-चिप फोन है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने हैंडसेट में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की भी पुष्टि कर दी है। फोन को औरेंज-कलर फॉक्स लेदर बैक पैनल के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन FunTouch OS के साथ आएगा। आईक्यू नियो 7 को लेकर खबरें हैं कि भारत में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर वाला यह सबसे किफायती फोन में से एक होगा।