Nothing Phone (1) स्मार्टफोन को पिछले महीने ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया गया था। Nothing के इस बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च किया गया था। अब लॉन्च के करीब 1 महीने बाद कंपनी ने नथिंग फोन (1) की कीमत बढ़ा दी है। नथिंग के इस फोन को देश में 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था। अब हैंडसेट के दाम में 1000 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। आपको बताते हैं नथिंग फोन (1) की नई कीमत और खूबियों के बारे में…

Nothing India के वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर मनु शर्मा ने पहले नथिंग फोन की कीमत बढ़ने से जुड़ी जानकारी शेयर की है। ट्विटर पर पोस्ट में उन्होंने बताया, ‘Phone (1) के प्रति प्यार दिखाने के लिए धन्यवाद, कंपोनेंट की बढ़ रही कीमतों और करेंसी एक्सचेंज रेट में उतार-चढ़ाव के बीच हमें दाम में बदलाव करना पड़ा।’ इसलिए अब फोन (1) स्मार्टफोन 32,999 रुपये की जगह 33,999 रुपये की कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Nothing Phone (1) Price In India

नथिंग फोन (1) की कीमत की बात करें तो अब 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाला बेस वेरिंट 1000 रुपये के इजाफे के बाद 32,999 रुपये में मिलेगा। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 35,999 रुपये की जगह 36,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 38,999 रुपये की जगह 39,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Nothing Phone (1) Specifications

नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन में 6.55 इंच ओलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। हैंडसेट में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर वाला ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Nothing OS के साथ आता है। कंपनी का वादा है कि फोन को तीन ऐंड्रॉयड ओएस अपडेट और हर दो महीने पर 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।

इससे पहले नथिंग ने फोन (1) के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट Nothing OS 1.1.3 जारी किया है। इन अपडेट के साथ फोन में कैमरा अपग्रेड और नए फीचर्स भी आए हैं। यह फोन सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है और इसमें Glyph Interface दिया गया है।