Nothing Phone 1 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी गई है। लॉन्च के कुछ महीनों बाद ही नथिंग फोन 1 के दाम 1000 रुपये बढ़ा दिए थे। लेकिन अब Nothing Phone को भारत में 2000 रुपये तक सस्ता कर दिया गया है। सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले हैंडसेट के दाम 2000 रुपये कम कर दिए हैं। नथिंग के आधिकारिक सेल पार्टनर Flipkart पर प्रोडक्ट लिस्टिंग से इस बात का खुलासा हुआ है।
Nothing Phone 1 Price in India
फोन 1 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 35999 रुपये में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने लॉन्च के कुछ दिन बाद ही दाम बढ़ाकर 36,999 रुपये कर दिया था। लेकिन अब फ्लिपकार्ट पर हैंडसेट को 34,999 रुपये में लिया जा सकता है
फोन 1 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी मॉडल को 38,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। कीमत में इजाफे के बाद यह वेरियंट 39,999 रुपये में मिल रहा था। लेकिन अब इसे 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को 32,999 रुपये में लॉन्च किया गया था जिसे बाद में 33,999 रुपये में बेचा जा रहा था। लेकिन अभी इसे 32,999 रुपये में लिया जा सकता है।
Nothing Phone 1 specifications
नथिंग फोन 1 में 6.55 इंच 120 हर्ट्ज़ OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन रेजॉलूशन 1080p है और इसमें डिस्प्ले पर होल पंच कट-आउट दिया गया है। स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर के साथ आता है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
नथिंग फोन में ऐंड्रॉयड 12 ओएस बेस्ड Nothing OS मिलता है। कंपनी का कहना है फोन में तीन बड़े OS अपग्रेड और चार तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।
फोटोग्राफी के लिए नथिंग फोन 1 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.88 और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 114-डिग्री के फील्ड ऑफ व्यू वाले 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी दिया गया है। हैंडसेट में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। नथिंग फोन 1 को पावर देने के लिए 33W वायर्ड, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिलती है।