OnePlus के को-फाउंडर रहे कार्ल पेई की लीडरशिप वाली Nothing भारत में अपना पहला स्मार्टफो लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि भारत में Nothing Phone (1) 12 जुलाई को लॉन्च होगा। फ्लिपकार्ट पर पहले ही स्मार्टफोन का प्रोडक्ट पेज लाइव हो गया है। इस लिस्टिंग से लॉन्च के पहले ही नथिंग स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का पता चल गया है। स्मार्टफोन को मिड-रेंज फोन खरीदने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाए जाने की खबर है। हालांकि, अभी तक फोन की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं आई है। लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन 2000 रुपये में प्री-बुकिंग के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
टिप्स्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने एक्सक्लूसिव तौर पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि Nothing Phone (1) को 2000 रुपये की कीमत पर प्री-बुक किया जा सकता है। ट्विटर पर मुकुल ने लिखा, ‘Nothing Phone (1) की प्री-बुकिंग डिटेल्स. ग्राहक अब डिवाइस को 2 हजार रुपये देकर प्री-बुक कर पाएंगे। कूपन मनी को चेकआउट के समय (12 जुलाई, लॉन्च इवेंट के दिन) एडजस्ट कर दिया जाएगा।’ फोन की बिक्री 18 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है। शर्मा ने फ्लिपकार्ट लिस्टिंग भी शेयर की जिसमें कहा गया है कि ‘अपनी पसंद के Nothing Phone (1) वेरियंट को चुनें।’ इससे पता चलता है कि नथिंग फोन को कई सारे वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी Nothing की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।
Nothing Phone (1) Specifications
बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nothing Phone (1) में 6.55 इंच फुलएचडी+ ओलेड डिस्प्ले पैनल दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और रेजॉलूशन 2400×1080 पिक्सल है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 चिपसेट दिया जाएगा। फोन में 8 जीबी तक रैम का विकल्प मिलेगा।
कैमरे की बात करें तो Nothing Phone (1) में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। फोन में दो और सेंसर हो सकते हैं। स्मार्टफोन में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।
नथिंग फोन 1 में ऐंड्रॉयड बेस्ड Nothing OS मिलेगा। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जाएगा। एक लेटेस्ट रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में Nothing Ear 1 TWS ईयरबड्स की तरह ही पारदर्शी (ट्रांसपेरेंट) डिजाइन दी जा सकती है।