Nothing Phone (1) लॉन्च के समय से ही अपनी अनोखी डिजाइन को लेकर चर्चा में है। अगर आप Nothing के इस पहले स्मार्टफोन को लेने के लिए किसी ऑफर की तलाश में हैं तो बढ़िया मौका है। नथिंग फोन (1) को Flipkart से अभी 6,500 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।

याद दिला दें कि नथिंग फोन (1) को जुलाई 2022 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया गया था। नथिंग का यह हैंडसेट Glyph Interface के साथ आता है जिसे फोन के रियर पैनल पर करीब 900 एलईडी लाइट लगाकर बनाया गया है।

नथिंग फोन (1) में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां हैं। यह फोन 4500mAh की बैटरी के साथ आता है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में कंपनी ने तीन बड़े ऐंड्रॉयड अपडेट देने का वादा किया है। आपको बताते हैं नथिंग फोन (1) पर मिल रहे ऑफर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…

Nothing Phone (1) Offer Price on Flipkart

Nothing Phone (1) स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर 6,500 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है। फेडरल बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए नथिंग के इस स्मार्टफोन को लेने पर 1250 रुपये तक डिस्काउंट मिल जाएगा। PNB क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए 10 प्रतिशत (1250 रुपये) तक छूट मिल जाएगी।

नथिंग फोन (1) Glyph Interface के साथ आता है और अपनी अनोखी डिजाइन के चलते ही यह हैंडसेट बाजार में उपलब्ध, दूसरे फोन से अलग जगह बनाता है। यह फोन वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। नथिंग फोन 1 मेटल ग्लास सैंडविच डिजाइन के साथ आता है।

Nothing Phone (1) Specifications

नथिंग फोन (1) में 6.55 इंच ओलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। नथिंग फोन (1) में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर मिलता है। हैंडसेट में 12 GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Nothing OS 1.0 प्री-लोडेड आता है।

नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 सेंसर और 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN1 अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस दिए गए हैं। फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन 15W Qi वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है।