Nothing Phone (1) को लॉन्च हुए करीब एक महीना बीत चुका है। 12 जुलाई को लॉन्च हुए पहले नथिंग स्मार्टफोन के बाद हाल ही में कंपनी के दूसरे फोन (Lite Version) को लेकर खबरें आनी शुरू हो गईं हैं। कार्ल पेई के इस लंदन बेस्ड स्टार्टअप के दूसरे फोन को लेकर चर्चा है कि Nothing Phone (1) के लाइट वर्जन पर काम चल रहा है, जो बैक पैनल पर Glyph लाइट्स के बिना आएगा। लेकिन अब, कार्ल पेई ने ट्विटर पर इस तरह की खबरों का खंडन किया है।
कार्ल पेई ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर जानकारी दी है कि फिलहाल Lite Nothing फोन को लेकर किसी तरह का प्लान नहीं है। एक लेटेस्ट ट्वीट में क्र्ल पेई ने Android Police के ट्वीट को कोट किया और बताया कि बिना Gylph के आने वाले Nothing Phone को लेकर आ रहीं रिपोर्ट सीधे तौर पर ‘फेक न्यूज़’ है।
Nothing phone (1) के लाइट वेरियंट के बारे में आई पुष्टि के बाद यह साफ है कि फिलहाल नथिंग फैंस के पास एक ही ऑप्शन रहेगा। हो सकता है कि Nothing का अगला स्मार्टफोन Phone (1) का और ज्यादा पावरफुल वेरियंट हो।
लीक में पता चला है कि नथिंग दो नए ऑडियो प्रोडक्ट पर भी काम कर रही है। एक ट्वीट में टिप्स्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने संकेत दिए हैं कि Nothing B155 और Nothing B157 पर काम चल रहा है। और इन दोनों को SGS Fimko सर्टिफिकेशन मिल गया है।
Nothing B157 को इसी BIS सर्टिफिकेशन भी मिला था और उम्मीद थी कि इसे नथिंग फोन (1) के साथ Nothing ear (1) stick के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अब ऐसा लगता है कि नथिंग इन दोनों ईयरबड्स को लॉन्च करने के लिए एक अलग लॉन्च इवेंट का आयोजन करेगी। फिलहाल इन ईयरबड्स को लेकर और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। भारत में इन ईयरबड्स की एंट्री को लेकर भी अभी कुछ पता नहीं चला है।