Nothing ने पिछले महीने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया। और अब खबरें हैं कि कार्ल पेई का यह स्टार्टअप अपने अगले फोन पर काम कर रहा है। The Mobile Indian की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नथिंग के अगले फोन का नाम Phone (1) Lite हो सकता है। डिवाइस के नाम से पता चलता है कि यह मौजूदा Nothing Phone (1) की तुलना में डाउनग्रेड स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा। आपको बता दें कि यह जानकारी फिलहाल लीक पर आधारित है और इस पर पूरी तरह से भरोसा ना करें।

ऐसा लगता है नथिंग फोन (1) लाइट कंपनी के पहले फोन (1) का किफायती वर्जन होगा। रिपोर्ट से पता चलता है कि नथिंग नए फोन में कुछ फीचर्स जैसे Glyph इंटरफेस और वायरलेस चार्जिंग नहीं देगी। लेकिन Lite वेरियंट में ओरिजिनल वेरियंट वाला ही प्रोसेसर, डिस्प्ले और कैमरा सेंसर मौजूद होंगे। फोन के साथ बॉक्स में एक चार्जर दिया जा सकता है ताकि वायरलेस चार्जिंग की भरपाई की जा सके। इसके अलावा खबर है कि आने वाले फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है।

Nothing Phone 1 Lite

फिलहाल नथिंग के नए फोन की रैम और स्टोरेज वेरियंट को लेकर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन रिपोर्ट से पता चला है कि लाइट वर्जन की कीमत 24,999 रुपये के करीब हो सकती है। फोन को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लाया जा सकता है। ताकि फोन को ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाया जा सके। गौर करने वाली बात है कि नथिंग ने ऐसे किसी भी फोन पर काम करने की बात से फिलहाल इनकार कर दिया है।

मौजूदा, नथिंग फोन (1) की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है। नथिंग फोन (1) की तरह ही चर्चित नथिंग फोन (1) लाइट में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Nothing OS मिलेगा। फोन को IP53 रेटिंग के साथ लाया जा सकता है।

नथिंग फोन (1) को लेकर भारतीय मार्केट में काफी चर्चा है और लोगों ने इसमें रुचि दिखाई है। हो सकता है कि एक ‘लाइट’ वेरियंट के साथ कंपनी ज्यादा ग्राहकों तक डिवाइस पहुंचा सके। लेकिन नथिंग फोन (1) की सबसे अहम खासियत इसमें दी गई Glyph लाइट्स हैं और यही इस डिवाइस का सबसे खास पहलू भी है।

गौर करने वाली बात है कि नथिंग फोन (1) के लिए पहले ही दो सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिए गए हैं। इन अपडेट से फोन के यूजर इंटरफेस में थोड़ा बदलाव आया है। लेटेस्ट अपडेट के साथ फोन के फिंगरप्रिंट स्कैनर और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले भी पहले से बेहतर हुए हैं।