Nothing मंगलवार रात को अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कार्ल पेई के स्टार्टअप नथिंग द्वारा लंदन में एक इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि नया फोन कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट है। इससे पहले नथिंग ईयरबड्स बाजार में आ चुके हैं। Nothing द्वारा पिछले कुछ सप्ताह से लगातार Nothing Phone (1) को लेकर जानकारी साझा की जा रही है। कंपनी ने कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी कर दिया है।
Nothing Phone (1) के लॉन्च इवेंट को कंपनी की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। अभी तक लॉन्च इवेंट के लिए किसी यूट्यूब लिंक का पता नहीं चला है। ऐसा लगता है कि यूजर्स को लॉन्च इवेंट देखने के लिए नथिंग की वेबसाइट पर ही जाना होगा।
Nothing phone (1) specifications
कंपनी ने नथिंग फोन (1) के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है। फोन (1) में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्लस प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। रियर पर 50MP Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा होगा। फोन (1) में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। हैंडसेट में एक नया Glyph Light सेटअप रियर पर मिलेगा। हैंडसेट का बैक पैनल सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है।
Nothing phone (1) colour variants
अभी तक कंपनी द्वारा शेयर किए गए सभी प्रमोशनल पोस्ट में फोन (1) को सिंगल, व्हाइट कलर में ही दिखाया गया है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि डिवाइस को ब्लैक वेरियंट में भी लॉन्च किया जाएगा। इस ब्लैक वेरियंट में रियर पर ब्लैक टेक्स्चर्ड प्लेट्स होंगी और इसमें भी एलईडी Glyph Lights मिलेंगी।
नथिंग फोन (1) को भारतीय मार्केट में मौजूद दूसरे अपर-मिडरेंज फोन जैसे OnePlus Nord 2T, Poco F4 और iQOO Neo 6 से टक्कर मिलेगी। नथिंग फोन (1) लंदन-बेस्ड स्टार्टअप नथिंग का पहला फोन है। हैंडसेट के अधिकतर स्पेसिफिकेशन्स पहले ही सामने आ चुके हैं।
नए आने वाले फोन की बात करें तो कंपनी सबसे ज्यादा इसकी डिजाइन पर जोर दे रही है। फोन में रियर पर Glyph इंटरफेस और एलईडी लाइट्स हैं। फोन (1) में वायरलेस चार्जिंग, क्वालकॉम 778G+ चिपसेट जैसे फीचर्स हैं। कंपनी ने रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है और कुछ कैमरा सैंपल भी शेयर किए हैं। ड्यूल कैमरा सेटअप 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आता है। ऐसी भी खबरें हैं कि फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा।