OnePlus के को-फाउंडर रहे कार्ल पेई की कंपनी Nothing अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। पेई के टेक्नोलॉजी स्टार्टअप का पहला स्मार्टफोन Nothing Phone (1) 12 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8.30 बजे लॉन्च होगा। कंपनी लंदन में एक इवेंट का आयोजन कर रही है जिसे nothing.tech पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इवेंट को ‘Return to Instinct’ नाम दिया गया है। कंपनी इस फोन को अपना सबसे जरूरी प्रोडक्ट बता रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘लॉन्च इवेंट Nothing के सफर की असली शुरुआत है’। इसके साथ ही कहा कि ‘इंडस्ट्री ने जो कुछ हमें सिखाया है इसे भूलने का एक निमंत्रण है।’ फोन को भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी है। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट भी आने वाले फोन के लिए बना दी गई है। इससे पहले Nothing Brand के तहत कंपनी Nothing Ear (1) TWS बड्स लॉन्च कर चुकी है। इस ईयरबड्स को खासे अच्छे रिव्यू मिले थे।

Nothing स्मार्टफोन में क्वालकॉम चिपसेट दिया जाएगा। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि फोन में टॉप ऐंड स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 या Gen 1+ प्रोसेसर होगा। कुछ लीक में दावा किया गया था कि फोन स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा। हालांकि, ब्रैंड फोन की डिजाइन पर जोर दे रहा है जिसके चलते यह फोन बाकियों से अलग होगा। फोन में Nothing Ear (1) की तरह ही ट्रांसपेरेंट डिजाइन होगी। जिससे फोन के इंटरनल कंपोनेंट साफ दिखेंगे।

Wallpaper की एक रिपोर्ट में Nothing Phone (1) की डिजाइन का पता चला था। फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 ओएस बेस्ड NothingOS पर चलेगी। कंपनी ने ऐंड्रॉयड 11 और इससे ऊपर के वर्जन पर चल रहे सभी फोन्स के लिए Nothing Launcher का बीटा वर्जन उपलब्ध कराया था। इसके अलावा एक और लीक में पता चला था कि फोन की बिक्री 21 जुलाई को 500 यूरो (करीब 41,519 रुपये) में शुरू होगी।