Nothing का पहला स्मार्टफोन 12 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस के को-फाउंडर रहे कार्ल पेई के स्टार्टअप नथिंग ने अब आखिरकार अपने बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन की डिजाइन का खुलासा कर दिया है। उम्मीद की जा रही थी कि फोन को ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा, लेकिन कंपनी ने फोन में अलग तरह की डिजाइन दी है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट पर Nothing Phone (1) के रियर लुक वाली तस्वीर शेयर कर दी है। इस तस्वीर में एक सफेद नथिंग फोन (1) के ऊपर तोते को देखा जा सकता है।
फोन में रियर पर ऐसमेट्रिकल डिजाइन देखी जा सकती है। रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप है, जो एक वायरलेस चार्जिंग कॉइल की तरह दिखता है। इसके अलावा कुछ मेटल प्लेट भी देखी जा सकती हैं और ऐसा लगता है कि इन प्लेट से फोन के इंटरनल कंपोनेंट को ढंका गया है। फोन का डिजाइन और लुक Nothing ear (1) ईयरबड्स की याद दिलाता है लेकिन नथिंग फोन 1 में पूरी तरह ट्रांसपेरेंट डिजाइन नहीं मिलता। फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि फोन 1 व्हाइट कलर में आएगा या फिर लॉन्च के समय कंपनी और कलर वेरियंट्स भी उपलब्ध कराएगी।
याद दिला दें कि नथिंग ईयर (1) ईयरबड्स को सिंगल व्हाइट कलर में ही लॉन्च किया गया था। लेकिन कुछ महीनों बाद कंपनी ने ब्लैक कलर वेरियंट भी उपलब्ध कराया था। नथिंग फोन 1 में रियर पर कुछ लाइट स्ट्रिप्स भी देखी जा सकती है। इसी साल मार्च में नथिंग फोन 1 की पुष्टि के समय भी कार्ल पेई ने इस बारे में जानकारी दी थी। ऐसा लगता है कि ये लाइट स्ट्रिप नोटिफिकेशन इंडिकेटर के तौर पर भी काम करेंगी। इसके अलावा, फोन (1) में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर बटन को अलग-अलग किनारों पर देखा जा सकता है।
Nothing phone (1) को अगले महीने, 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस को स्नैपड्रैगन 700-सीरीज चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट में 45W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन एक नई कस्टम स्किन- ऐंड्रॉयड बेस्ड NothingOS के साथ आएगा।नथिंग फोन (1) के बारे में ज्यादा जानकारी आने वाले दिनों में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।