नथिंग ने अपने बहु-प्रतीक्षित Nothing OS 4.0 स्टेबल वर्जन के रोलआउट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने ऑफिशियली पुष्टि कर दी है कि 21 नवंबर से नथिंग ओएस 4.0 स्टेबल वर्जन को रोलआउट शुरू हो जाएगा। लेटेस्ट Android 16 पर बेस्ड इस अपडेट के साथ नथिंग डिवाइसेज के लिए AI इंटिग्रेशन में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है। बता दें कि नथिंग के फैंस लंबे समय से ऐंड्रॉयड 16 पर बेस्ड इस OS अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।

Nothing OS 4.0, ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड है और यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए AI को इसमें जोड़ा गया है। इसके सबसे खास फीचर्स में एक है- Extra Dark Mode जो देर रात मोबाइल स्क्रीन देखने पर आंखों पर पड़ने वाले जोर को कम करता है। इसके अलावा एक Pop-Up View फीचर भी है जो मल्टीटास्किंग के लिए फ्लोटिंग विंडोज को इनेबल करता है।

ऑनलाइन फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट से जंग! Google ने लॉन्च किए नए एंटी-स्कैम टूल और सिक्यॉरिटी फीचर्स

Nothing OS 4 के साथ आए नए फीचर्स

Quick Settings अब वर्सेटाइल 2×2 टाइल लेआउट सपोर्ट करता है और ग्राहकों को ज्यादा कंट्रोल मिलता है। Essential Apps यूजर्स को Nothing Playground पोर्टल के जरिए कस्टम विजेट बनाने और एक्सपोर्ट करने की सुविधा देता है, जिससे एक कम्युनिटी-ड्रिवन इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलता है।
Nothing Phone 2 सीरीज़ के कैमरा फैंस के लिए भी अच्छी खबर है। Stretch नाम का नया डायनमिक फोटो मोड अब फोन 2 सीरीज में भी उपलब्ध है जो पहले से Phone 3 सीरीज में पॉप्युलर था। यह मोड पहले की तुलना में ज्यादा शार्प और वाइड शॉट्स देने का वादा करता है।

Lock Glimpse विजेट में अब नोटिफिकेशन टाइम से आती है और लॉक स्क्रीन पर कॉन्टेन्ट भी ठीक से क्यूरेट होता है। इस फीचर को प्राइवेसी प्रायोरिटी को ध्यान में रखते हुए किफायती Phone 3a सीरीज में डिफॉल्ट रूप से डिसेबल रखा गया है।

बता दें कि नथिंग ओएस 4.0 अपडेट को नथिंग की फ्लैगशिप और मिड-रेंज सीरीज में रोलआउट किया जाएगा। देखें किन फोन्स को मिलेगा नया रोलआउट:
-Nothing Phone 2
-Phone 2a
-Phone 2a Plus
-Phone 3
-Phone 3a
-Phone 3a Pro

इस अपडेट को इन डिवाइस में आने वाले दिनों में over-the-air (OTA) डाउनलोड के जरिए रोलआउट किया जाएगा। नथिंग ने दुनियाभर में चरणबद्ध तरीके से इस रोलआउट का वादा किया है। यह अपडेट Phone 3a Lite और CMF Phone 2 Pro में किफायती मॉडल्स में भी जारी किया जाएगा।

Nothing Phone 3 की कीमत घटी

बता दें कि अभी Nothing Phone 3 कंपनी का मौजूदा फ्लैगशिप है और इसे ऑनलाइन अमेज़न पर बड़े डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। इसी साल रिलीज किए गए नथिंग फोन 3 को अपनी ऊंची कीमतों की वजह से काफी आलोचना झेलनी पड़ी क्योंकि इसमें दिए गए स्पेसिफिकेशन्स और ओवरऑल वैल्यू, दूसरे फ्लैगशिप फोन्स की तुलना में काफी कम है। OnePlus, iQOO और Oppo जैसी कंपनियां इसी कीमत पर ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन्स के साथ अपने हैंडसेट लॉन्च कर रही हैं।