Nokia XR30 Renders Leaked: नोकिया ने जुलाई 2021 में अपना रग्ड स्मार्टफोन Nokia XR20 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब HMD Global के मालिकाना हक वाली Nokia ने नए XR20 स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी कर ली है। नोकिया एक्सआर20 हैंडसेट कंपनी के नोकिया एक्सआर20 का अपग्रेड वेरियंट होगा। नोकिया के इस फोन की लॉन्च डेट का खुलासा अभी नहीं किया गया है। लेकिन Winfuture.de पर आने वाले नोकिया फोन (Nokia Phone) के स्पेसिफिकेशन्स और तस्वीरें लीक हो गई हैं।
Nokia XR30 की लीक तस्वीरें देखें तो आने वाले हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। इसके अलावा कैमरा मॉड्यूल में XR लेबल एन्ग्रेव होगा। डिवाइस में पंच-होल कटआउट दिया गया है जो डिस्प्ले पर बीच में मिलेगा। नोकिया एक्सआर20 की तरह ही XR30 में MIL-STD-810H सर्टिफिकेट मिलने की उम्मीद है। हैंडसेट IP68 रेटिंग के साथ आएगा।
Nokia XR30 Key Specifications
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नोकिया XR30 को 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट को 64 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ उपलब्ध कराए जाने की खबरें हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन को पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी दी जाएगी। बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
डिवाइस को 499 डॉलर (करीब 40,800 रुपये) में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। आने वाले इस स्मार्टफोन को सबसे पहले Nokia Sentry 5G कहा जा रहा था। 2022 में यूट्यूब पर कंपनी के एक प्रेजेंटेशन वीडियो में इस फोन को देखा गया था। उस समय फोन के हार्डवेयर डिटेल के बारे में अहम जानकारी सामने आई थी। हालांकि, डिवाइस की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। अपकमिंग नोकिया स्मार्टफोन के बारे में आने वाले दिनों में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।
Nokia XR30 स्मार्टफोन को नोकिया XR20 के अपग्रेड वेरियंट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। याद दिला दें कि नोकिया एक्सआर20 में 6.67 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 550 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है। नोकिया के इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन, IP68 रेटिंग और MIL-STD-810H रेटिंग मिलती है।
इसके अलावा Nokia XR20 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G चिपसेट के साथ आता है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो XR20 में 48 मेगापिक्सल ड्यूल-कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4630mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।