Nokia X30 5G Price Slashed: नोकिया ने फरवरी 2023 में अपना प्रीमियम 5G स्मार्टफोन Nokia X30 5G लॉन्च किया था। नोकिया के इस स्मार्टफोन को देश में 48,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। लेकिन अब HMD Global के मालिकाना हक वाली नोकिया के इस फोन के दाम में 12000 रुपये की कटौती कर दी गई है। बता दें कि नोकिया एक्स30 5जी स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट, 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। आपको बताते हैं नोकिया के इस 5G फोन की नई कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Nokia X30 5G कीमत
नोकिया का यह फोन आइस व्हाइट और क्लाउडी ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। जैसा कि हमने बताया, नोकिया एक्स30 5जी स्मार्टफोन को देश में 48,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब 12000 रुपये की भारी कटौती के बाद इस हैंडसेट को 36,999 रुपये में खरीदा जा सकात है। नोकिया की वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट ऐमजॉन इंडिया पर हैंडसेट को नई कीमत के साथ लिस्ट कर दिया गया है।
Nokia X30 5G स्पेसिफिकेशन्स
नोकिया एक्स30 5जी स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है जो अपर्चर एफ/1.8 और OIS सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस भी है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Nokia का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर चलता है। स्मार्टफोन में तीन साल तक OS अपडेट के अलावा तीन साल तक मंथली सिक्यॉरिटी पैच मिलने का वादा भी कंपनी ने किया था। इस फोन में 6.43 इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 700 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। Nokia X30 5G में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।
नोकिया के इस हैंडसेट में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4200mAh की बैटरी दी गई है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक फीचर और IP67 रेटिंग मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 158.9×73.9×7.99mm और वजन 185 ग्राम है।
बता दें कि लॉन्च के समय नोकिया ने दावा किया था कि यह अब तक का सबसे ईको-फ्रेंडली स्मार्टफोन है और इसे बनाने में 100 प्रतिशत रीसाइकल किए हुए ऐल्युमिनियम फ्रेम व 65 प्रतिशत रीसाइकल हुए प्लास्टिक बैक का इस्तेमाल किया गया है।