Nokia पिछले कुछ सालों से स्मार्टफोन मार्केट में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रही है। कभी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी रही नोकिया अब आक्रामक हो चुके बाजार में पिछड़ी हुई है। HMD Global के मालिकाना हक वाली नोकिया ने पिछले कुछ समय में लगातार नए स्मार्टफोन्स और सीरीज लॉन्च की हैं। और शायद यही एक वजह है कि ब्रैंड ने अच्छी-खासी बढ़त भी देखी है। अब फिनलैंड की यह कंपनी 2022 में एक बार फिर नए स्मार्टफोन्स लॉन्च के लिए तैयार है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया इस साल स्नैपड्रैगन 480 प्लस प्रोसेसर वाले कई Nokia X और Nokia G Series हैंडसेट लॉन्च करेगी।
Nokiapoweruser ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि नोकिया मोबाइल इस साल की दूसरी छमाही में Nokia X और Nokia G Series में नए 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। इनमें से अधिकतर स्मार्टफोन्स में कंपनी स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5G प्रोसेसर दे सकती है।
हालांकि, अभी आने वाले X-Series स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन इन फोन्स में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी जा सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रीमियम G-Series स्मार्टफोन्स में भी 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले दी जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आने वाले समय में Nokia XR21, Nokia X21 और Nokia X11 स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है।
जैसा कि हमने बताया कि नोकिया के आने वाले फोन्स में स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5G प्रोसेसर होगा। बता दें कि स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर को पिछले साल लॉन्च किया गया था और Plus यानी स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5G प्रोसेसर में ब्लूटूथ 5.2 व 200MHz ज्यादा क्लॉक क्षमता मिलती है।
इसके अलावा बात करें तो फीचर फोन मार्केट में 2022 की पहली तिमाही में iTel के बाद नोकिया दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बनी। Nokia 105 2022 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया।
