Nokia ने 1 सितंबर, 2022 को अपने कई सारे प्रोडक्ट्स से पर्दा उठा दिया। नोकिया के नए प्रोडक्ट की लिस्ट में Nokia X30 5G, Nokia G60 5G, Nokia C31, Nokia T21 Tablet, Clarity Earbuds 2 Pro और पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर 2 शामिल हैं। नोकिया टी21 टैबलेट में कंपनी ने 2 साल तक ओएस अपडेट मिलने का वादा किया है। HMD Global के इस टैबलेट में एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग, वॉइस कॉलिंग और NFC पेमेंट क्षमता जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं नए नोकिया टैबलेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Nokia T21 Tablet Price

नोकिया टी21 टैबलेट चारकोल ग्रे कलर में आता है। इसे 4 जीबी रैम/64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4 जीबी रैम/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ वाई-फाई और 4G/LTE वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इस टैबलेट की कीमत 129 यूरो (करीब 10,300 रुपये) है।

Nokia T21 Specifications

नोकिया टी21 टैबलेट में 10.4 इंच 2K डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2000 x 1200 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 5:3 है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसटी 206 पीपीआई और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। डिवाइस को 12nm Unisoc Tiger T610 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। यह टैबलेट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलता है। स्टोरेज को 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

नोकिया के इस नए टैबलेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेल्फी सेंसर भी मिलता है।

नोकिया टी21 टैबलेट ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है और कंपनी ने दो साल तक ओएस अपग्रेड व तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है। बात करें बैटरी की तो नोकिया के इस टैबलेट में 8200mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, लेकिन बॉक्स में 10W का चार्जर मिलता है।

नोकिया के नए टैबलेट में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस+ग्लोनास, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह टैबलेट IP52 रेटिंग के साथ आता है। टैबलेट में
OZO प्लेबैक सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। खास बात है कि यह डिवाइस Netflix HD सर्टिफाइड भी है।