Nokia T21 Tablet Price: Nokia ने भारत में अपना नया टैबलेट नोकिया टी21 लॉन्च कर दिया है। Nokia T21 टैबलेट को सबसे पहले सितंबर 2022 में पेश किया गया था। इस टैबलेट में 10.36 इंच 2K LCD स्क्रीन मिलती है। नोकिया के इस टैबलेट में 4GB रैम के साथ 2 साल तक OS और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया गया है। नया नोकिया टैबलेट नॉर्डिक डिजाइन, सैंडब्लास्टेड ऐल्युमिनियम बॉडी, IP52 और डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंट जैसे फीचर्स के साथ आता है। जानें नए Nokia T21 टैबलेट की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
नोकिया के इस टैबलेट को Redmi Pad, Realme Pad और Oppo Pad Air से कड़ी टक्कर मिलेगी। रेडमी पैड का दाम भारत में 14,999 रुपये से शुरू होता है। जबकि ओप्पो पैड एयर को 14,999 रुपये और रियलमी पैड को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है।
Nokia T21 Price in india
नोकिया टी21 टैबलेट के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है। इसे चारकोल ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी LTE + Wi-Fi वेरियंट का दाम 18,999 रुपये है। Nokia.com पर टैबलेट की प्री-बुकिंग 17 जनवरी से शुरू हो गई है और इसकी बिक्री रिटेल स्टोर, पार्टनर वेबसाइट औप बड़े आउटलेट पर 22 जनवरी से शुरू होगी।
Nokia T21 Launch offer
नोकिया टी21 टैबलेट को प्री-बुक करने पर 1000 रुपये की छूट मिल जाएगी। इसके अलावा कंपनी 1,999 रुपये वाला फ्लिप कवर भी फ्री मिल जाएगा।
Nokia T21 specifications
नोकिया टी21 में 10.36 इंच (2000 x 1200 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 5:3 है। इस टैबलेट में प्रोटेक्शन के लिए मजबूत ग्लास मिलता है। स्मार्टफोन में 1.82 गीगाहर्ट्ज़ UNISOC T612 Octa-Core प्रोससेर है जो 12nm प्रोसेस पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए स्मार्टफोन में माली-G57 GPU दिया गया है।
Nokia T21 टैबलेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। नोकिया का यह टैबलेट नैनो सिम कार्ड सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में ऐंड्रॉयड 12 सपोर्ट दिया गया है। टैब को पवार देने के लिए नोकिया ने 8200mAh की बैटरी दी है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। लेकिन बॉक्स में नोकिया ने 10W का चार्जर साथ दिया है। कंपनी का कहना है कि टैबलेट से 3 दिन तक की बैटरी लाइफ मिल जाएगी। यह टैबलेट वाई-फाई और LTE वर्जन में आता है। इस टैबलेट में वॉइस कॉलिंग सपोर्ट मिलता है।
नोकिया टी21 टैबलेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस डिवाइस में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, FM रेडियो, स्टीरियो स्पीकर्स, ड्यूल माइक्रोफोन, OZO ऑडियो ऐंड प्लेबैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह टैबलेट डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP52) रेटिंग के साथ आता है। नोकिया टैब का डाइमेंशन
247.5 x 157.3 x 7.5 मिलीमीटर और वज़न करीब 466.2 ग्राम है। इस नोकिया डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वॉइस कॉलिंग के साथ 4G LTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।