HMD Global ने मंगलवार को नया टैबलेट Nokia T10 लॉन्च कर दिया। फिनलैंड की कंपनी का यह नया कॉम्पैक्ट टैबलेट है, जिसे लेकर दावा है कि यह एक ड्यूरेबल डिजाइन के साथ आता है। इस टैबलेट में 8 इंच एचडी डिस्प्ले दी गई है। यह टैबलेट वाई-फाई मॉडल और वाई-फाई + 4G LTE वेरियंट में आता है। नोकिया का यह टैबलेट ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है और यह Android Enterprise Recommended डिवाइस है।

Nokia T10 specifications
नोकिया टी10 टैबलेट में 8 इंच एचडी डिस्प्ले दी गई है। यह टैबलेट ऐंड्रॉयड 12 पर चलता है। यह एक ऐंड्रॉयड एटरप्राइज़ रिकमन्डेड डिवाइस है। और कंपनी का वादा है कि डिवाइस को 3 साल तक मंथली सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। नोकिया टी10 टैबलेट में Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। यह टैबलेट- वाई-फाई और वाई-फाई + 4G LTE वेरियंट में आता है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है जो ऑटोफोकस और फ्लैश के साथ आता है। हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। यह टैबलेट फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।

Nokia T10 टैबलेट IPX2-रेटिंग के साथ आता है और वाटर रेजिस्टेंट है। इस टैबलेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। टैबलेट में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह टैबलेट ड्यूल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट करता है। टैबलेट में एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर और बिल्ट-इन एफएम रेडियो है। इसके अलावा ग्लोनास, जीपीएस और गैलीलियो नेविगेशन टेक्नोलॉजी भी इस टैबलेट में दी गई है।

कंपनी ने नोकिया टी10 टैबलेट को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है जो 10W (5V/ 2A) चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Nokia T10 Price
Nokia T10 टैबलेट अगले महीने से ब्रिटेन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह टैबलेट ओशन ब्लू कलर में आता है। इसके 3 जीबी रैम व 32 जीबी वाई-फाई मॉडल की कीमत £129 (करीब 12,200 रुपये) है। वहीं एलटीई वर्जन की कीमत £149 (करीब 14,000 रुपये) है। एलटीई वर्जन को भी इसी कीमत पर बेचा जा रहा है। नोकिया फ्लिप कवर को सियान और नॉर्डिक ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत £29.99 (करीब 2,800 रुपये) है।