Nokia ने पिछले महीने भारत में अपना T10 टैबलेट लॉन्च कर दिया था। Nokia T10 Tablet अभी तक देश में सिर्फ वाई-फाई वेरियंट में उपलब्ध था। अब HMD Global ने नोकिया टी10 टैबलेट के एलटीई वर्जन को भी देश में पेश कर दिया है। नए टैबलेट वर्जन में भी वाई-फाई वेरियंट वाले ही स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं।
Nokia T10 एक बजट टैबलेट है और इसे बाजार में मौजूद अन्य डिवाइस जैसे Redmi Pad, Moto Tab G62, Realme Pad आदि से टक्कर मिलेगी।
Nokia T10 LTE version Specifications
नए नोकिया टैबलेट मे 8 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है और यह एचडी रेजॉलूशन ऑफर करता है। एचडी नेटफ्लिक्स कॉन्टेन्ट व्यू करने के लिए डिस्प्ले सर्टिफाइड है। टैबलेट में बैक पैनल पर एक छोटा स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल मिलता है। नोकिया के इस टैबलेट में रियर पर फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। स्मार्टफोन में आगे की तरफ 2 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
नोकिया टी10 एलटीई टैबलेट में 1.66 गीगाहर्ट्ज़ Unisoc T606 चिपसेट दिया गया है। टैबलेट में ग्राफिक्स के लिए माली G57 MP1 GPU मिलता है। डिवाइस में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो नोकिया टी10 एलटीई वर्जन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। कंपनी ने इस टैबलेट में 2 साल के लिए ओएस अपग्रेड और 3 साल के लिए मंथली सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।
टैबलेट को पावर देने के लिए 5250mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो नोकियी टी10 में 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।
Nokia T10 LTE Tablet Price in india
नोकिया टी10 एलटीई वेरियंट के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,799 रुपये रखी गई है। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 13,799 रुपये है। नोकिया का यह टैबलेट 15 अक्टूबर से नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।