Flipkart ने Nokia Smart Tv की रेंज़ को बढ़ाते हुए 6 नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की नए Nokia Tv अलग-अलग स्क्रीन साइज़ में उतारे गए हैं जैसे की 32 इंच, 43 इंच (एचडी रेडी और फुल एचडी), 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच अल्ट्रा एचडी रेंज। आइए आपको नए नोकिया स्मार्ट टीवी मॉडल्स की भारत में कीमत, सेल तारीख और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

फीचर्स: फ्लिपकार्ट ने नोकिया स्मार्ट टीवी की नई रेंज की ऑडियो जरूरतों को पूरा करने के लिए जापानी ब्रांड Onkyo के साथ हाथ मिलाया है। सुपीरियर डिस्प्ले एक्सपीरियंस देने के लिए नोकिया टीवी में माइक्रो डिमिंग और मैक्सब्राइट डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है।

सभी Android TV में गूगल असिस्टेंट और क्वाड-कोर प्रोसेसर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए 3 यूएसबी पोर्ट और 2 एचडीएमआई पोर्ट मिलेंगे। स्टोरेज की बात करें तो 32 इंच एचडी टीवी और 43 इंच फुल एचडी टीवी मॉडल्स में 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।

43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच वाले 4के मॉडल्स में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलती है। साउंड आउटपुट की बात करें तो 32 इंच और 43 इंच मॉडल्स में 39 इंच साउंड पावर (24 वॉट स्पीकर्स के साथ 15 वॉट tweeters) है। वहीं, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच मॉडल्स में 48 वॉट साउंड पावर (30 वॉट स्पीकर्स के साथ 18 वॉट tweeters) दिए गए हैं।

Amazon Great Indian Festival Sale: 17 अक्टूबर से अमेजन सेल, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी 75% तक की छूट

Nokia Smart Tv Price in India

Nokia 32 inch Smart TV की कीमत 12,999 रुपये तय की गई है। Nokia 43 inch Smart TV (फुल एचडी) की कीमत 22,999 रुपये है। Nokia 43 inch 4K TV की कीमत 28,999 रुपये, Nokia 50 inch 4K TV की कीमत 33,999 रुपये है।

Poco C3 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 4 कैमरे वाले इस फोन की कीमत 7499 रुपये से शुरू, जानें खूबियां

वहीं Nokia 55 inch 4K TV के लिए 39,999 रुपये और Nokia 65 inch 4K TV को 59,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ये सभी नोकिया स्मार्ट टीवी मेड इन इंडिया है और 15 अक्टूबर से Flipkart Big Billion Days सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।