Mobile Phone Under Rs 2,500: भारतीय मोबाइल बाजार में वैसे तो मोबाइल फोन की कमी नहीं है। यहां हर एक सेगमेंट में मोबाइल फोन खरीदा जा सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं 2,500 रुपये से कम में कीमत में आने वाले फीचर फोन के बारे में। इस रेंज सेगमेंट में Nokia, Samsung, lava, Jio और Micromax ब्रांड के फोन को खरीदा जा सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एकदम नए फोन।
Nokia 150 DS 2020 Price 2,285
नोकिया 150 डीएस 2020 में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। यह फोन मीडियाटेक प्रोसेसर, 4एमबी रैम और 4एमबी रोम के साथ आता है, जो स्टोरेज का काम करती है। जबकि 32 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इन्हें भी पढ़ेंः नोकिया ला रहा है नया 4G फीचर फोन
SAMSUNG Metro 313 Dual Sim Price 2,340 Rs
सैमसंग मेट्रो 313 डुअल सिम फोन में दो सिम का सपोर्ट है। इस फोन में 2 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा है। साथ ही इसमें 1000 एमएएच की बैटरी दी है, जो इसे मजबूत बैटरी बैकअप देता है। इस फोन में 10 एमबी रैम और 2 एमबी की रोम दी है। साथ ही 16जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इन्हें भी पढ़ेंः फेसबुक पर ऐसे दें होली की बधाई, बनाए खुद का अवतार
Lava Pulse1 Price 1,595 Rs
लावा का यह फोन एक थर्मामीटर का भी काम करता है, जो पहला कॉन्टैक्ट लैस थर्मामीटर पर काम करता है। यह फोन शरीर का तापमान भी जांच सकता है। साथ ही इसमें 32 एमबी रैम और 32 एमबी रोम दी गई है। इसमें 32जीबी का एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। यह फोन 0.3 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ आता है। इसमें 1800 एमएएच की बैटरी दी है।
Jio phone Price 1499 Rs
इस रेंज में जियो फोन भी आता है, जिसकी शुरुआती कीमत 1499 रुपये है। इस फोन में व्हाट्सएप भी चला सकते हैं और यह एक 4G फोन है। इसमें 512 एमबी रैम है। साथ ही इसमें दो कैमरे दिए गए हैं, जिनमें से एक कैमरा बैक पैनल पर है, जो 2 मेगापिक्सल का है और दूसरा 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा है।