Nokia rugged phone: HMD Global कंपनी ने एक रग्ड ग्रेड के स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिसनाम Nokia XR20 है। यह एंड्रॉयड ओएस पर काम करने वाला फोन है। यह फोन एक ड्युरेबल फोन है और कई बार गिरने के बाद भी काम करता है।
इस स्मार्टफोन के बाहरी हिस्से पर चढ़ाया गए कवर को life-proof नाम दिया गया है, जिसे MIL-STD-810H मिलट्री स्टैंडर्ड पर तैयार किया है। यह एक स्मार्टफोन के लिए काफी मजबूत ग्लास है। एचएमडी ग्लोबल कंपनी का कहना है कि यह फोन अगर गंदा हो जाता है तो उसे पानी और साबुन से भी धो सकते हैं।
यह हैंडसेट तीन साल के ओएस अपडेट की वारंटी के साथ आता है, साथ ही कंपनी ने कहा कि वह चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी। इस हैंडसेट की कीमत 550 अमेरिकी डॉलर (करीब 41,000 रुपये ) है। हालांकि यह भारत में कब लॉन्च होगा, उसकी जानकारी नहीं है।
Nokia XR20 specifications
Nokia XR20 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.67 इंच का फुलएचडी आीपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 550nits की ब्राइटनेस है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट पर काम करता है। यह फोन 1.8 मीटर गहरे पानी में जाने के बाद भी खराब नहीं होगा। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास Victus दिया गया है।
नोकिया से इस फोन में 4,630mAh की बैटरी दी गी है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर दो दिन का बैटरी लाइफ देती है। यह फोन 18वाट के फास्ट वायर चार्जर के साथ आता है, जबकि 15वाट के वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। इसमें स्टीरियो स्पीर्स भी दिए गए हैं। इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमकरा है, जबकि 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड यूनिट कैमरा है। सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का फिक्स कैमरा दिया गया है।
बताते चलें कि रग्ड ग्रेड के स्मार्टफोन अधिकतर इंडस्ट्रीयल एरिया या फिर शॉपिंग कॉम्पलेक्स या फिर वर्कशॉप और कार सर्विंस सेंटर्स में इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है कि यह कई बार गिरने के बाद जल्दी टूटता नहीं है।