Nokia ने IFA 2022 इवेंट में अपने तीन नए लैपटॉप लॉन्च कर दिए। Nokia PureBook Fold, PureBook Lite और PureBook Pro 15.6 (2022) कंपनी के नए लैपटॉप हैं। जैसा कि नाम से ज़ाहिर है कि Nokia PureBook Fold में 360 डिग्री रोटेट होने वाली डिस्प्ले है। यह लैपटॉप 14.1 इंच टचस्क्रीन और इंटेल पेंटियम सिल्वर N6000 प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं नोकिया प्योरबुक लाइट में भी प्योरबुक फोल्ड वाले ही स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। प्योरबुक प्रो में 15.6 इंच स्क्रीन और इंटेल कोर i3 प्रोसेसर मिलता है। अभी इन लैपटॉप की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। नोकिया के इन तीन नए लैपटॉप में क्या-कुछ खास है? जानें इनके बारे में सबकुछ…
नोकिया प्योरबुक फोल्ड और प्योरबुक लाइट लैपटॉप ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में उपलब्ध होंगे। वहीं प्योरबुक प्रो 15.6 इंच (2022) को ब्लू, डार्क सिल्वर, रेड और सिल्वर कलर वेरियंट में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Nokia PureBook Fold specifications
नोकिया प्योरबुक फोल्ड विंडोज 11 के साथ आता है। इसमें 14.1 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है जो फुलएचडी रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। कंपनी के मुताबिक, इस लैपटॉप में 360 डिग्री रोटेटिंग हिंज भी है। यह लैपटॉप इंटेल पेंटियम सिल्वर N6000 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
नोकिया का यह लैपटॉप दो यूएसबी टाइप-सी 3.2 पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-ए 3.0 पोर्ट, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है। वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के लिए नोकिया प्योरबुक में 1 मेगापिक्सल वेबकैम और ड्यूल स्पीकर सेटअप दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5 सपोर्ट मिलता है। इस लैपटॉप में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। लैपटॉप की बैटरी 38Whr है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका वजन 1.66 किलोग्राम है।
Nokia PureBook Lite specifications
नोकिया प्योरबुक लाइट में प्योरबुक फोल्ड वाले स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। नोकिया का यह लैपटॉप, विंडोज 11 के साथ आता है और इसमें 14.1 इंच IPS एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। प्योरबुक लाइट में टचस्क्रीन नहीं है। इसमें इंटेल पेंटियम सिल्वर N6000 प्रोसेसर मिलता है। इस लैपटॉप में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑफर की जाती है।
नए नोकिया लैपटॉप में 135 डिग्री रोटेटिंग हिंज है। इसमें वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5 कनेक्टिविटी मिलती है। लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 1 मेगापिक्सल वेबकैम और ड्यूल स्पीकर सेटअप मौजूद है। नोकिया का यह लैपटॉप दो यूएसबी टाइप-सी 3.2 पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-ए 3.0 पोर्ट, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है। इस लैपटॉप में 38Whr बैटरी दी गई है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है। लैपटॉप की मोटाई 17.7 मिलीमीटर और वजन 1.47 किलोग्राम है।
Nokia PureBook Pro 15.6 (2022) specifications
नोकिया प्योरबुक प्रो 15.6 (2022) विंडोज 10 पर चलता है। इसमें 15.6 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जो फुलएचडी रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में इंटेल कोर i3-1220P प्रोसेसर, 8GB रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो नोकिया प्योरबुक प्रो 15.6 (2022) 2 मेगापिक्सल वेबकैम के साथ आता है और क्वाड स्पीकर सेटअप ऑफर करता है।
यह लैपटॉप बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है। इसमें दो यूएसबी टाइप-सी 3.2 पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-ए 3.2 पोर्ट, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं। लैपटॉप में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5 सपोर्ट दिए गए हैं। इसे पावर देने के लिए 56Whr बैटरी है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। लैपटॉप का डाइमेंशन 237 x 358 x 19.05 मिलीमीटर और वज़न करीब 2 किलोग्राम है।