Nokia G60 को भारत में 30000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया है। भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाला नोकिया जी60 कंपनी का पहला फो है। इसमें स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां दी गई हैं। नोकिया जी60 को भारत में पहले से मौजूद Nothing Phone 1 से टक्कर मिलेगी। नथिंग फोन को जुलाई 2022 में देश में लॉन्च किया गया और नथिंग का यह पहला हैंडसेट भी है। हम आपको बताएंगे नोकिया और नथिंग फोन में क्या-कुछ है अलग। कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के आधार पर करते हैं इनकी तुलना…

Nokia G60 5G vs Nothing Phone 1 Price in India

Nokia G60 5G स्मार्टफोन को देश में 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। डिवाइस की बिक्री देश में 8 नवंबर से शुरू हो गई है।

नथिंग फोन 1 के दाम में हाल ही में कंपनी ने कटौती की है। इसके 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 34,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 37999 रुपये में लिया जा सकता है।

Nokia G60 5G vs Nothing Phone 1 Design

नोकिया जी60 स्मार्टफोन को बनाने में प्लास्टिक फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। फोन को ब्लैक और आइस कलर के रियर पैनल के साथ खरीदा जा सकता है। नोकिया के इस 5जी फोन का वज़न करीब 190 ग्राम और डाइमेंशन 165.99 x 75.93 x 8.61 मिलीमीटर है। डिवाइस में दांयी तरफ पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन मिलते हैं। नोकिया के इस फोन में डिस्प्ले पर वॉटर-ड्रॉप नॉच दी गई है। डिस्प्ले के चारों तरफ पतले बेज़ल मिलते हैं। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी नीचे की तरफ दिया गया है।

नथिंग फोन 1 स्मार्टफोन अनोखे सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में ग्लास बॉडी दी गई है और इसमें रियर पैनल पर Glyph इंटरफेस के लिए 900 से ज्यादा एलईडी लाइट मिलती हैं। फोन का वज़न करीब 194 ग्राम और डाइमेंशन 159.2 x 75.8 x 8.3 मिलीमीटर है। फोन में फ्रंट व बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इस हैंडसेट के फ्रेम को बनाने में ऐल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है।

Nokia G60 5G vs Nothing Phone 1

नोकिया जी60 में 6.58 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में डिस्प्ले पर वॉटर-ड्रॉप नॉच और पतले बेज़ल दिए गए हैं। मोटो जी60 5जी में 82.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया दया है।

नथिंग फोन 1 में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड स्क्रीन दी गई है। फोन में 6.55 इंच फुलएचडी+ रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले है। डिस्प्ले के चारों तरफ पतले किनारे दिए गए हैं। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85.8 प्रतिशत है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह HDR10+ सर्टिफिकेशन सपोर्ट करती है। फोन 1 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Nokia G60 5G vs Nothing Phone 1 Chipset, UI

नोकिया जी60 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में स्टॉक ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस मिलता है। कंपनी ने हैंडसेट में तीन बड़े ओएस अपडेट और 3 साल तक मंथली सिक्योरिटी अपडेट मिलने का वादा किया है। नोकिया के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट को 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। यूजर्स स्टोरेज को हाइब्रिड सिम स्लॉट के जरिए बढ़ा सकते हैं।

फोन 1 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Nothing OS के साथ आता है। कंपनी ने फोन में तीन साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी सपोर्ट मिलने का वादा किया है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

Nokia G60 5G vs Nothing Phone 1 Cameras

नोकिया जी60 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

नथिंग फोन 1 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलते हैं। प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो के लिए नथिंग के फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।