Nokia G60 5G स्मार्टफोन को आखिरकार 1 नवंबर को देश में लॉन्च कर दिया गया। नए नोकिया हैंडसेट को पिछले सप्ताह ही नोकिया की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। नोकिया जी60 5जी एक मिड-बजट स्मार्टफोन है। हैंडसेट में 6.58 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

नोकिया के नए फोन में 5G नॉन-स्टैंडअलोन {non-standalone (NSA)} आर्किटेक्चर सपोर्ट करता है। यह फोन जियो ट्रू 5जी स्टैंडअलोन कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है। नए नोकिया स्मार्टफोन (Nokia Smartphone) में क्या-कुछ है खास? आपको बतात हैं इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Nokia G60 5G Price in India

Nokia G60 5G स्मार्टफोन को भारत में 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री देश में 8 नवंबर से शुरू होगी। नोकिया जी60 5जी 7 नवंबर से आधिकारिक नोकिया स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक, नोकिया के इस हैंडसेट के साथ नोकिया पावर ईयरबड्स 3,599 रुपये में खरीद पाएंगे। यह फोन ब्लैक और आइस कलर में आता है। फोन को nokia.com और बड़े ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Nokia G60 5G Specifications

नोकिया जी60 5जी में 6 जीबी रैम दी गई है। फोन को 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है। स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। नोकिया का कहना है कि इस फोन बनाने में 60 प्रतिशत रीसाइकल की हुई प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है।

नोकिया के इस नए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया है। स्मार्टफोन में 6.58 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। नोकिया जी60 5जी में 20W चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी मिलती है।

Nokia G60 5G ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। HMD Global ने दावा किया है कि नोकिया के इस फोन में तीन ऐंड्रॉयड वर्जन अपग्रेड जबकि तीन साल तक मंथली सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।

नोकिया जी60 5जी में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। नोकिया के इस फोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलते हैं। नए नोकिया फोन में Capture Fusion जैसे कैमरा फीचर है जिसके साथ फोन से डिटेल्ड अल्ट्रावाइड शॉट मिलते हैं। इसके अलावा Dark Vision और AI पोर्ट्रेट मोड भी दिए गए हैं।

नोकिया का यह फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है। फोन में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। हैंडसेट में IP52 रेटिंग मिलती है। नोकिया के इस फोन का ऐलान पिछले महीने Nokia X30 के साथ किया गया था।