नोकिया G-Series के नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है और पिछले कुछ समय से हैंडसेट से जुड़ी खबरें लगातार सामने आ रही हैं। Nokia G42 5G को जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले अब नए Nokia Smartphone को एक डच ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग से फोन की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगनन 480+ प्रोसेसर, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
नोकिया जी42 5जी को कंपनी QuickFix टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च कर सकती है। नोकिया जी42 5जी डच वेबसाइट Fotex पर लिस्ट किया गया। लेकिन अब इस लिस्टिंग को हटा लिया गया है। सबसे पहले इस लिस्टिंग को SuomiMobiili पर देखा गया। इससे पता चला है कि Nokia G42 5G स्मार्टफोन की कीमत DKK 1,999 (करीब 24,100 रुपये) होगी।
फिलहाल फोन के रैम और स्टोरेज वेरियंट को लेकर कोई जानकारी नहीं है। हैंडसेट को लैवेंडर और मेटोर ग्रे कलर में लॉन्च किया जाएगा। नोकिया के इस फोन पर तीन साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी मिलने की उम्मीद है।
Nokia G42 Specifications leaked
- नोकिया जी42 स्मार्टफोन में 6.56 इंच एचडी+ (720 x 1,612 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकती है। हैंडसेट का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होने की खबरें हैं। फोन में डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच मिलेगी।
- ई-कॉमर्स लिस्टिंग से पता चला है कि हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।
- नोकिया जी42 में QuickFix रिपेयर फीचर मिलने की भी खबर है। इस फीचर के साथ यूजर्स फोन की बैटरी, चार्जिंग पोर्ट और स्क्रीन खुद बाहर निकालकर iFixit से रिपेयर गाइड, टूल और पार्ट्स के साथ ठीक कर पाएंगे।
- कैमरे की बात करें तो Nokia G42 5G रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लिस्ट किया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
- लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।