Nokia G42 Launched: HMD Global ने G-Series के नए स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। Nokia G42 5G को बनाने में खासतौर पर सस्टेनेबिलिटी और ड्यूरेबिलिटी पर फोकस किया गया है। इस रिपेयरेबल डिवाइस को नोकिया ने iFixit के साथ साझेदारी में बनाया गया है। जिससे यूजर्स आसानी से टूटी हुई स्क्रीन, खराब चार्जिंग पोर्ट और खराब बैटरी जैसी खामियां खुद ही ठीक कर सकते हैं। नए नोकिया जी42 5जी में 6.56 इंच डिस्प्ले, ऐंड्रॉयड 13 जैसे फीचर्स मिलेंगे। जानें Nokia की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Nokia G42 5G Features
नोकिया जी42 5जी स्मार्टफोन को iFixit की साझेदारी में बनाया गया है। जिससे यूजर्स स्टेप-बाय-स्टेप रिपेयर गाइड और अफॉर्डेबल रिप्लेसमेंट पार्ट्स के साथ खुद फोन ठीक कर सकते हैं। नोकिया का कहना है कि जी42 कंपनी का पहला रिपेयरेबल 5G फोन है और इसके रीसाइकल बैक कवर को बनाने में 65 फीसदी रीसाइकल मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है।
Nokia G42 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 Plus 5G प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज में भी इस डिवाइस को लिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए नोकिया ने हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
नोकिया के इस फोन में 6.56 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जो (720 x 1612 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। हैंडसेट में प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास मिलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी 3 दिन तक चलेगी। नोकिया का दावा है कि 800 फुल चार्जिंग साइकल (करीब 4 साल) होने के बाद भी बैटरी अपनी ओरिजिनल क्षमता की 80 प्रतिशत रहेगी।
नोकिया जी42 5जी स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 13 के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 3 साल तक मंथली सिक्यॉरिटी अपडेट और 2 साल तक OS अपग्रेड मिलने का दावा किया गया है। इसके अलावा नोकिया के फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 6, NFC सपोर्ट और OZO 3D ऑडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Nokia G42 5G Price
फोन की नोकिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है और सो पर्पल व सो ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है। फोन IP62 रेटिंग के साथ आता है। फोन यूरोप, अमेरिका और ब्रिटेन में मिलेगा। 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 199 डॉलर (करीब 16,300 रुपये) है। जबकि 4 जीबी रैम व 128 जीबी मॉडल के दाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है।