Nokia G42 5G 4GB RAM version launched: एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया जी42 5जी का नया वेरियंट भारत में लॉन्च कर दिया है। नए Nokia G42 5G स्मार्टफोन के नए वेरियंट में 4GB रैम दी गई है। बता दें कि सितंबर 2023 में नोकिया के इस फोन को देश में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। अक्टूबर 2023 में कंपनी ने फोन को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया गया था। नोकिया जी42 5जी में 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नोकिया के इस फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Nokia G42 5G Price in india
नए नोकिया जी42 5जी के नए 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 9,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन सो पर्पल और सो ग्रे कलर वेरियंट में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट को एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन इंडिया और एचएमडी की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। डिवाइस की पहली सेल 8 मार्च 2024 को Women’s Day पर आयोजित की जाएगी।
Nokia G42 5G specifications
नोकिया जी42 5जी में 6.56 इंच एचडी+ (720 x 1612 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 560 निट्स है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए हैंडसेट में गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। नोकिया के इ बजट फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ 8nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619GPU मिलता है।
Nokia G42 5G में 4 जीबी रैम (2 जीबी वर्चुअल रैम) विकल्प मिलता है। इसके अलावा 6 जीबी रैम (5 जीबी वर्चुअल रैम) और 8 जीबी रैम (8 जीबी वर्चुअल रैम) ऑप्शन भी दिया गया है। फोन की स्टोरेज के लिए 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
नोकिया का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5जी, डुअल 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूख, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट है। डिवाइस का डाइमेंशन 165.0 x 75. 8 x 8.55mm और वजन 193.8 ग्राम है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए नोकिया के इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल ऑटोफोकस प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हैं। कैमरा नाइट मोड 2.0, एआई पोर्ट्रेट और OZO 3D ऑडियो कैप्चर जैसे मोड सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है।