Nokia C31 launched in india: Nokia ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Nokia C31 लॉन्च कर दिया है। नए नोकिया सी31 स्मार्टफोन को सितंबर, 2022 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। नोकिया सी31, कंपनी के पिछले Nokia C21 Plus का अपग्रेड वेरियंट है। नोकिया का लेटेस्ट फोन दो स्टोरेज वेरियंट में आता है। Nokia का लेटेस्ट बजट फोन ऐंड्रॉयड 12, 6.7 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। जानें नए नोकिया सी31 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और सेल डेट के बारे में सबकुछ…
Nokia C31 Price in India
नोकिया सी31 स्मार्टफोन को भारत में दो स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट का दाम 9,999 रुपये है। जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। नोकिया का यह फोन चारकोल, मिंट और स्यान कलर वेरियंट में आता है।
कंपनी ने अभी तक C31 की सेल डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन फोन को देश में नोकिया की वेबसाइट और दूसरे बड़े रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को जल्द ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
Nokia C31 Specifications
नोकिया सी31 स्मार्टफोन में 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन (720 x 1600 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है और डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है।
Nokia C31 में Unisoc प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। नोकिया के इस फोन को पावर देने के लिए 5050mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट से सिंगल चार्ज में तीन दिन तक बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। Nokia का कहना है कि डिवाइस की बैटरी लाइफ सेव करने के लिए AI-पावर्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
नोकिया सी31 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कैमरा ऐप, पोर्ट्रेट मोड, HDR, नाइट मोड, स्टोरेज स्मार्ट जैसे कई मोड ऑफर करता है। फोन में रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश दिया गया है।
नोकिया सी31 ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। यूजर्स को फोन में पहले से Spotify और GoPro Quik जैसे ऐप्स इंस्टॉल मिलेंगे। हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। नोकिया का यह लेटेस्ट फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है।
फिनलैंड की यह कंपनी फोन पर एक साल की रिप्लसेमेंट गारंटी का वादा भी कर रही है। यानी खरीदने के एक साल के भीतर फोन में कोई खराबी आती है तो कंपनी बदलकर नया फोन ग्राहक को देगी। कनेक्टिविटी के लिए Nokia C31 में ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, GPS, A-GPS और LTE सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।