HMD Global ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia C21 Plus लॉन्च कर दिया है। कंपनी पिछले कुछ दिनों से फोन के बारे में जानकारी शेयर कर रही है। नोकिया सी21 प्लस का ऐलान फरवरी में किया गया था। नोकिया के इस बजट फोन में 6.5 इंच एचडी+ नॉच स्क्रीन, 4 जीबी तक रैम और Unisoc SC9863A प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 गो एडिशन के साथ आता है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, फिंगरप्रिंट सेंसर भी हैं।

Nokia C21 Plus specifications
नोकिया सी21 प्लस में 6.5 इंच (1600 × 720 पिक्सल) एचडी+ दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। हैंडसेट में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए IMG8322 GPU है। हैंडसेट में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

नोकिया सी21 प्लस स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 गो एडिशन के साथ आता है। फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।

नोकिया सी21 प्लस को पावर देने के लिए 5050mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी 3 दिन तक चल जाएगी। हैंडसेट में 3.5 एफएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 164.8 x 75.9 x 8.55 मिलीमीटर और वज़न 91 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए नोकिया के इस लेटेस्ट फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस + ग्लोनास जैसे फीचर्स हैं। फोन माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ आता है।

Nokia C21 Plus Price
Nokia C21 Plus स्मार्टफोन डार्क स्यान और वार्म ग्रे कलर में आता है। हैंडसेट के 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,299 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 11,299 रुपेय में लॉन्च किया गया है। फोन को Nokia.com पर उपलब्ध कराया गया है और जल्द ही ई-कॉमर्स साइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर से खरीदा जा सकेगा।

nokia.com से नोकिया सी21 प्लस खरीदने पर लिमिटेड पीरियड के लिए नोकिया वायर्ड ईयरफोन्स फ्री मिलेंगे। जियो ग्राहकों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके अलावा 4000 रुपये के अतिरिक्त फायदे भी मिलेंगे।