Nokia C20 Plus लॉन्च हो गया है और यह एक बजट फोन है। इसमें बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच और दो दिनों की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। नोकिया का यह पोन गूगल के एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है।

Nokia C20 Plus के स्पेसिफिकेशन

नोकिया सी 20 प्लस में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 256 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।

Nokia C20 Plus के अन्य फीचर्स और बैटरी

204.7 ग्राम वजनी यह फोन 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.2 को सपोर्ट करता है। इसमें एफएम रेडियो, माइक्रोयूएसबी, 3.5 एमएम का ऑडियो जैक दिया गया है। इस फोन में 4,950mAh की बैटरी दी है, जो 10 वाट के चार्जिंग के साथ आती है, जो नोकिया सी20 की 3000 एमएएच बैटरी से बड़ी है।

Nokia C20 Plus का कैमरा सेटअप

नोकिया 20 प्लस के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Nokia C20 Plus price

Nokia C20 Plus को अभी चीन में लॉन्च किया है और इसकी कीमत CNY 699 (लगभग 8,000 रुपये) है, जिसमें 3GB + 32GB स्टोरेज वेरियंट मिलता है। यह फोन ग्रेफाइट ब्लैक और ओशियन ब्लू कलर में आता है। हालांकि अभी इसका ग्लोबल वर्जन भी लॉन्च नहीं किया गया है।