best smartphones under 15000: अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) के पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुए Nokia 7.2 पर डिस्काउंट तो नहीं लेकिन कई Flipkart Offers जरूर उपलब्ध हैं।

Nokia 7.2 की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे और 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। आइए अब आपको इस Nokia Smartphone की भारत में कीमत, फ्लिपकार्ट ऑफर्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।

Nokia 7.2 price in India

नोकिया 7.2 का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 15,499 रुपये में बेचा जा रहा है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 17,099 रुपये है।

Flipkart Offers

4 जीबी रैम वेरिएंट खरीदते वक्त पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 14,050 रुपये तक की छूट मिल रही है, यदि इसका पूरा लाभ आपको मिल जाता है तो नोकिया 7.2 का 4 जीबी रैम वेरिएंट आपको 1,449 रुपये में पड़ेगा। इसके अलावा ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है।

एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट भी मिल रही है।

 Nokia 7.2 price in India

Nokia 7.2 price in India: जानें नोकिया 7.2 की कीमत (फोटो- फ्लिपकार्ट डॉट कॉम)

Nokia 7.2 Specifications

डुअल-सिम वाले नोकिया 7.2 में 6.3 इंच फुल-एचडी+ स्क्रीन दी गई है। बता दें कि यह नोकिया फोन एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ आता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का भी इस्तेमाल हुआ है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए नोकिया 7.2 में क्वालकॉम 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

कनेक्टिविटी के लिए नोकिया 7.2 में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, 4जी एलटीई और जीपीएस सपोर्ट शामिल है। फोन के डाइमेंशन की बात करें तो नोकिया 7.2 की लंबाई-चौड़ाई 159.88×75.11×8.25 मिलीमीटर और वजन 180 ग्राम है।

Nokia 7.2 Camera: फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हैं, इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 1.79 है। साथ में 5MP का डेप्थ सेंसर और 8MP का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/ 2.0 है।

इन ऑफर्स के साथ Flipkart पर शुरू हुई Realme C3 की बिक्री, जानें, कीमत और फीचर्स

Amazon Apple Days Sale: इन iPhone मॉडल पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें डिटेल्स