Nokia के नए स्मार्टफोन Nokia 6 के अब तक अमेजन पर 10 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इस स्मार्टफोन की सेल 23 अगस्त से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन की पहली सेल के लिए 14 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे। इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये है। नोकिया 6 खरीदने पर अमेजन के प्राइम मेंबर्स को 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जो उनके अमेजन पे बैलेंस में एड होगा। साथ ही सभी नोकिया 6 यूजर्स को किंडल ऐप में साइन इन करने पर 300 रुपये का किंडल ई-बुक पर डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा वोडाफोन की ओर से 5 महीने के लिए 45GB डेटा फ्री दिया जाएगा। नोकिया 6 स्मार्टफोन खरीदने पर 2,500 रुपये के MakeMyTrip की ओर से वाउचर भी मिलेंगे। इन वाउचर से होटल बुक करने पर 1,800 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, वहीं फ्लाइट बुक करने पर 700 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
नोकिया 6 के फीचर्स: नोकिया 6 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर काम करेगा। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जो 2.5डी गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट दिया गया है। इस फोन को स्पीड देने के लिए इसमें 3GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 32GB की है।
नोकिया 6 एक डुअल सिम फोन है। इसमें 3,000mAH की बैटरी दी गई है। नोकिया 6 की यूनीबॉडी को 6,000 सीरीज एल्यूमीनियम के साथ बनाया गया है। वहीं, होम बटन ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस और डुअल टोन फ्लैश दी गई है।
सेल्फी के इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन डॉल्बी एटम्स टेक्नोलॉजी के साथ आता है। अच्छी साउंड क्वालिटी के लिए इसमें डुअल एंप्लिफायर दिए गए हैं। भारत में, एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 को जून में लॉन्च किया था, लेकिन अभी सिर्फ नोकिया 3 ही बाजार में उपलब्ध है। एचएमडी ग्लोबल ने एक बयान जारी कर भारत में इसकी परफॉर्मेंस की जानकारी दी है और पुष्टि करते हुए बताया कि नोकिया 5 मध्य अगस्त तक उपलब्ध नहीं होगा। इसके अलावा नोकिया का 3310 भी मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध है।